Advertisement
हर किसी को आस्था रखने का हक : संजय सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अौर एक तांत्रिक के जिस वीडियो की बात भाजपा कर रही है वो 2014 का है. इसका कतई मतलब ये नहीं कि किसी भी व्यक्ति को पूजा- पाठ नहीं करना चाहिए, हर किसी को अपनी आस्था रखने का पूरा […]
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अौर एक तांत्रिक के जिस वीडियो की बात भाजपा कर रही है वो 2014 का है. इसका कतई मतलब ये नहीं कि किसी भी व्यक्ति को पूजा- पाठ नहीं करना चाहिए, हर किसी को अपनी आस्था रखने का पूरा हक संविधान से मिला हुआ है. नीतीश कुमार के लिए जो वीडियो वायरल हुआ है वो पुराना है.
भाजपा नेता सुशील मोदी कहे तो जदयू एक वीडियो आसाराम बापू के चरणों में गिरे नरेंद्र मोदी का भी जारी कर दे. ये वही आसाराम बापू हैं जो अपने नापाक करतूतों की वजह से अभी जेल में हैं.
उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने जो करोड़ों रुपए का वारा-न्यारा किया था, उसका भी वीडियो जारी होना चाहिए. मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाला का, छत्तीसगढ़ में चावल घोटाले का, राजस्थान की सीएम का ललित मोदी से रिश्ते का वीडियो अौर महाराष्ट्र के बच्चों के खाने वाले चक्की के घोटाले का वीडियो जारी किए जा सकते हैं. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पास ना तो मुद्दा है और ना ही नेता हैं. नेता विहीन और मुद्दा विहीन है भाजपा, जो जहर उगलती है. कालाधन को लेकर जो रवैया केंद्र की सरकार ने अपनाया है बस दिखाने के लिए है. जब यूनाइटेड फ्रंट की सरकार देश में बनी थी उस समय वित मंत्री पी. चिदंबरम थे और उस समय 10 हजार करोड़ से ज्यादा काला धन भारत आया था.
आज जब एसआईटी बनी है फिर भी छह हजार करोड़ से ज्यादा की राशि विदेश चली जाती है. ये एसआईटी किस काम की जब इससे काला धन वापस आने बजाय बाहर जा रहा है ? ये जनता की आंख में धूल नहीं तो क्या झोंका जा रहा है. भाजपा नेता सुशील मोदी जिस 25 साल की चर्चा करते हैं, इसमें अपने साढ़े सात साल क्यों भूल जाते हैं. जिस शासन में वो नीतीश कुमार को बुरा-भला कह रहे हैं उसी शासन काल में भाजपा भी साथ रही है. अब सुशील मोदी बताएं कि उस साढ़े सात साल में उन्होंने क्या किया है ? कितनी उपलिब्धयां हासिल की है ?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement