पटना सिटी़ : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि व्यापारिक व वैश्य वर्ग नीतीश कुमार के झांसे में नहीं आये, लालू से हाथ मिलाकर जंगलराज की वापसी में लगे नीतीश कुमार के जंगलराज की वापसी को एनडीए ही रोक सकती है. क्योंकि एनडीए विकास की राजनीति करती है. लालू के पंद्रह वर्षों के शासनकाल में सबसे ज्यादा उत्पीड़न किसी समुदाय का हुआ, तो वो वैश्य समुदाय है. समाज के लोगों के लिए उद्योग व व्यवसाय के माध्यम से जीविका चलना मुश्किल हो गया था.
अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था. अब समय आ गया है कि जंगलराज की वापसी को रोकने, सम्मानपूर्वक जीने व रोजी रोटी कमाने के लिए परिवर्तन में साथ दे. क्योंकि बिहार विधानसभा 15 का चुनाव व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है. मुख्यमंत्री शनिवार को पटना साहिब में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर यादव के पक्ष में मीना बाजार व मारूफगंज में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने वैश्य समुदाय को एकजुट होकर जंगलराज के वापसी को रोकने में सहयोग की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए जो कार्य हो रहे, उसकी भी चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए विजन होना चाहिए़