28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार वोट देने को उत्सुक युवा

पहली बार वोट देने को उत्सुक युवा- कॉलेजों में जागरुकता अभियान में रुचि दिखा रहे स्टूडेंटस लाइफ रिपोर्टर पटना हर तरफ स्कूलों एवं कॉलेजों में चुनाव जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. हर एक व्यक्ति को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि सही मायने में चुनाव में हर एक वोट की […]

पहली बार वोट देने को उत्सुक युवा- कॉलेजों में जागरुकता अभियान में रुचि दिखा रहे स्टूडेंटस लाइफ रिपोर्टर पटना हर तरफ स्कूलों एवं कॉलेजों में चुनाव जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. हर एक व्यक्ति को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि सही मायने में चुनाव में हर एक वोट की अहमियत है. एक अच्छी सरकार बनाने के लिए एक-एक वोट मायने रखता है. यही कारण है कि प्रत्येक दिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यहां तक कि लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कंपीटीशन और नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किये जा रहे हैं.किसकी होगी सरकार, इस बार कौन संभालेगा सत्ता, किस आधार पर करनी चाहिए वोटिंग, क्या उम्मीद है नयी सरकार से…आदि इस तरह की बातें करती युवा पीढ़ी नजर आ रही है. युवाओं में तो मानों चुनावी लहर चली हो, जहां दो से तीन युवा इकट्ठा दिखे, वहीं चुनावी चर्चा शुरू हो जा रही है. पहली बार देंगे वोटइन सब में उन लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है जो पहली बार वोट दे रहे हैं. पहली बार वोट देने का एक्साइटमेंट युवाओं में देखने को मिल रहा है. पहली बार वाेट देने वाली युवा पीढ़ी काफी सोच-समझ कर वाेट देने की बात करते नजर आये. उनकी मानें तो उनके लिए नयी सरकार बनाने में योगदान देने का सुनहरा अवसर है. बातचीत1. पहली बार वोट को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. राजनीति में पहले मुझे कुछ खास लगाव नहीं था, लेकिन इधर कुछ दिनों से चुनावी लहर होने के कारण काफी अच्छा लग रहा है. मैं खुश हूं कि एक भारतीय नागरिक हाेने के नाते मुझे भी वोट देने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. खुशबू, जेडी वीमेंस कॉलेज2. पिछली बार ही वोटर आइडी कार्ड इश्यू हो गया था, परंतु मैं पटना से बाहर चला गया था. इस कारण वोट नहीं दे पाया था. इस बार वाेट देना है. काफी उत्साहित हूं. वोट देने से एक तरह का संतोष भी मिलता है. मैं काफी सोच समझकर इस बार वोट देने वाला हूं. गौरव, पटना कॉलेज3. मैं बेहद खुश हूं कि मुझे वोट देने का मौका मिल रहा है. मेरे घर में सभी लोग वोट देते हैं, बस एक मैं नहीं दे पाती थी. बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से वोट देने का मजा ही कुछ और है. अंत में सरकार चाहे जिसकी भी हो, देश का विकास होना चाहिए. अंजलि, मगध महिला कॉलेज4. अब तक बस दूसरों से पूछता था, किसकाे दिया वोट, किस आधार पर वोट डालते हो. लेकिन इस बार मुझे खुद वोट देने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. मैं देश के विकास को सोच कर वोट दूंगा. बिना किसी जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर सोच कर. वोट देने के लिए काफी उत्साहित हूं. लोकेश, कॉमर्स कॉलेज क्या चाहती है युवा पीढ़ी नयी सरकार से- देश की तरक्की और विकास सबसे बड़ा मुद्दा- बेहतर शिक्षा व्यवस्था हाे- महंगाई पर लगाम लगायी जाये – स्कूलों, कॉलेजों एवं अस्पतालों की स्थिति में सुधार आये- यातायात व्यवस्था काे दुरुस्त किया जाये- पलायन के लिए दूसरे शहरों में न जाना पड़े – आम जनता की समस्याओं को सुना जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें