Advertisement
बाइक सवार दो युवकों की मौत
हादसा या हत्या : ओआरबी के नीचे मिले शवों को लेकर तरह-तरह की चर्चा खगौल : बुधवार की अहले सुबह में दानापुर रेलवे स्टेशन की पूर्वी गुमटी के पास ओवर ब्रिज के नीचे से दो युवकों की लाशें पुलिस ने बरामद की़ं परिजनों आरोप लगाया कि राजनीतिक साजिश के तहत दोनों की हत्या की गयी […]
हादसा या हत्या : ओआरबी के नीचे मिले शवों को लेकर तरह-तरह की चर्चा
खगौल : बुधवार की अहले सुबह में दानापुर रेलवे स्टेशन की पूर्वी गुमटी के पास ओवर ब्रिज के नीचे से दो युवकों की लाशें पुलिस ने बरामद की़ं परिजनों आरोप लगाया कि राजनीतिक साजिश के तहत दोनों की हत्या की गयी . पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा. मृतकों में एक उमाशंकर स्थानीय भाजपा के युवा मोरचा के अध्यक्ष गणेश यादव का ममेरा भाई है.
जानकारी के अनुसार दल्लूचक निवासी मिथिलेश कुमार यादव के 28 वर्षीय पुत्र उमाशंकर व सरारी निवासी मथुरा ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के शवों को पुलिस ने पुल के नीचे से बरामद किया. दोनों युवक वेसिल इंटर नेशनल नन बैंकिंग में काम किया करते थे.
मृतक उमाशंकर के पिता मिथिलेश यादव ने बताया कि मंगलवार को करीब 10 बजे रात्रि को किसी ने फोन कर सरारी में होनेवाले माता के जागरण में बुलाया था. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से उमाशंकर जागरण देखने के लिए गया था.
परिजनों को हत्या की आशंका
जागरण में बैठे लोगों ने बताया कि देर रात करीब 12:30 बजे रात में तीसरा आदमी मोटरसाइकिल में बैठा कर दोनों को कहीं ले गया .दो-तीन घंटे के बाद पुलिस को दोनों के शव पुल के नीचे से बरामद किये गये़. वहीं मोटरसाइकिल सख्या बीआर जीरो वनबीएल-8129 पुल से बरामद की गयी. पुल की रेलिंग करीब चार फुट ऊंची है.
परिजनों ने कहा कि इस पर से दुर्घटना के बाद भी कोई एक साथ कैसे नीचे गिर सकता ह़ै वहां के लोगों द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि सोची -समझी साजिश के तहत पहले खिला-पिला कर दोनों युवकों को पुल पर ले जाकर रेलिंग में मोटरसाइकिल को टकराया गया, फिर पुल से नीचे दोनों को फेंक दिया गया. नवनिर्मित इस पुल पर रात्रि में जाने का कोई कारण भी नजर नहीं आता है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच कराने की मांग की है.
पुलिस का जल्द खुलासे का दावा
मृतक उमाशंकर स्थानीय भाजपा के युवा मोरचा के अध्यक्ष गणेश यादव का ममेरा भाई था. इस संबंध में गणेश ने बताया कि एक साजिश के तहत दोनों युवकों की हत्या की गयी है.
घटना को राजनीतिक हत्या का मामला मानते हुए उन्होंने बताया कि पूरी घटना की जांच होनी चािहए. उधर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मामला नन बैंकिंग से भी जुड़ा हो सकता है, जिसमें काफी पैसा फंसे होने की चर्चा है.
इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि एक अज्ञात महिला थाने में आयी थी , जिसके परिवार या किसी का सिम निकाल कर किसी ने कहीं फोन किया था . थाने में तीन फोन भी जांच के लिए रखे गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
इधर हादसे में मां-बेटी घायल
पटना : रामकृष्ष्णा नगर थाने के न्यू बाइपास पर गुरुवार को अज्ञात वाहन ने मां-बेटी को टक्कर मार कर घायल कर दिया, वहीं शुक्रवार को कोतवाली थाने के वीरचंद पटेल पथ में स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया. इसमें आक्रोशित लोगों ने पथराव कर स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके शीशे फोड़ दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement