19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में बिजली कर्मी की मौत

पटना : पाटलिपुत्र विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सदाकत आश्रम अवर प्रमंडल में कार्यरत बिजली कर्मी अविनाश कुमार उर्फ गुड्डु की इलाज के अभाव में मौत हो गयी. उक्त बिजली कर्मी ड्यूटी के दौरान गिर कर बुरी तरह घायल हो गया था, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने इलाज कराने के बजाय उसे उसके हाल पर छोड़ […]

पटना : पाटलिपुत्र विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सदाकत आश्रम अवर प्रमंडल में कार्यरत बिजली कर्मी अविनाश कुमार उर्फ गुड्डु की इलाज के अभाव में मौत हो गयी. उक्त बिजली कर्मी ड्यूटी के दौरान गिर कर बुरी तरह घायल हो गया था, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने इलाज कराने के बजाय उसे उसके हाल पर छोड़ दिया. परेशान परिजन मृत्यु के बाद भी अधिकारियों के पास दौड़ लगा रहे हैं, मगर अब अधिकारी उससे मिलने से भी इनकार कर रहे हैं.
छह सितंबर की रात हुई थी घटना
परिजनों ने बताया कि घटना छह सितंबर की रात हुई थी. मृतक कर्मी संवेदक संजय कुमार उर्फ बाबा के अंदर मानव बल के रूप में सदाकत आश्रम स्थित विद्युत अवर अभियंता कार्यालय में कार्यरत था. रात करीब दस बजे उनको ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना मिली. सूचना के बाद ट्रांसफॉर्मर फ्यूज की मरम्मत के दौरान ही उनका पैर फिसल गया. नीचे गिरने से उनके गरदन की हड्डी टूट गयी.
इलाज पर छह लाख हुए खर्च
परिजनों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद उनको रूबन में भरती कराया गया, जहां पर उनके प्राथमिक इलाज के लिए 50 हजार रुपये दिये गये, लेकिन उसके बाद कोई देखने तक नहीं आया. इस बीच इलाज के दौरान करीब छह लाख रुपये खर्च हो गये. उनको इलाज के लिए दिल्ली ट्रांसफर किया गया, लेकिन पैसे के अभाव में उनको नहीं ले जाया जा सका और 20 अक्तूबर को उनकी मौत हो गयी.
अधिकारियों के पास लगाते रहे चक्कर
मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि मृत्यु से पहले उन्होंने कई बार पेसू से लेकर विद्युत भवन कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन उनकी अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी. कोई भी अधिकारी इस मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं दिखा.
मौत के बाद अधिकारी चुप्पी साधे हैं. इस मामले में परिजनों ने सीनियर एसपी को भी आवेदन सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें