एजुकेशन पर अब स्टूडेंट्स तय करेंगे नीति – सीबीएसइ ने नेशनल एजुकेशन डे पर स्टूडेंट से मांगी रायसंवाददाता, पटनास्कूली शिक्षा कैसा हो, क्लास की पढ़ाई में क्या सब चेंज होना चाहिए, स्कूली पढा़ई में क्या कुछ ट्रेडिशनल है जिसकी पढ़ाई का अब कोई फायदा नहीं हो रहा है. अब इन चीजों पर स्टूडेंट्स से राय ली जायेगी. स्टूडेंट्स की राय के अनुसार ही स्कूल एजुकेशन में चेंज किया जायेगा. इसकी शुरुआत सीबीएसइ ने शुरू भी कर दिया है. सीबीएसइ ने स्टूडेंट से वर्तमान परिस्थिति के अनुसार एजुकेशन में चेंज करने संबंधित राय मांगी है. एजुकेशन डे पर मांगा गया है सजेशन नेशनल एजुकेशन डे पर सीबीएसइ ने तमाम स्टूडेंट से एजुकेशन संबंधित राय मांगी है. 11 नवंबर को अायोजित नेशनल एजुकेशन डे पर यह राय मांगी गयी है. तमाम स्टूडेंट को 30 अक्तूबर तक अपनी राय सीबीएसइ को भेजना है. सजेशन के लिए सीबीएसइ ने ऑन लाइन फार्म भरने को कहा है. ऑन लाइन फार्म सीबीसइ के वेबसाइट पर मौजूद है. सजेशन की होगी स्क्रूटनीदेश भर से स्टूडेंट का सजेशन आने के बाद उसकी स्क्रूटनी की जायेगी. स्क्रूटनी के बाद उन सजेशन को अलग किया जायेगा जो सबसे अधिक आया होगा. जिन स्टूडेंट का सजेशन सीबीएसइ अपने एजेंडे में रखेगी, इसकी जानकारी संबंधित स्टूडेंट को भी दिया जायेगा. इन टॉपिक पर मांगा गया है सजेशन – स्कूल ग्राउंड में सैनिटेशन की व्यवस्था – सम्मलित एजुकेशन पर राय- इंटरप्रेन्याेरशिप की पढ़ाई पर स्कूल में जोर – हेल्थ पर स्कूल में व्यवस्था – गर्ल चाइल्ड को प्रमोट करने पर – छोटे स्तर के आस पास के स्कूलों को एडॉप्ट करना – जेंडर की पढ़ाई – पर्यावरण इश्यू पर शिक्षा में विस्तार – 21वीं सदी में स्किल डेवलपमेंट
BREAKING NEWS
एजुकेशन पर अब स्टूडेंट्स तय करेंगे नीति
एजुकेशन पर अब स्टूडेंट्स तय करेंगे नीति – सीबीएसइ ने नेशनल एजुकेशन डे पर स्टूडेंट से मांगी रायसंवाददाता, पटनास्कूली शिक्षा कैसा हो, क्लास की पढ़ाई में क्या सब चेंज होना चाहिए, स्कूली पढा़ई में क्या कुछ ट्रेडिशनल है जिसकी पढ़ाई का अब कोई फायदा नहीं हो रहा है. अब इन चीजों पर स्टूडेंट्स से राय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement