Advertisement
तीसरे चरण बाद बोरिया बिस्तर समेट चले जायेंगे : नीतीश
नीतीश ने कहा, पुराना दिन ही वापस दे दो प्रधानमंत्री लड़ रहे हैं बिहार का चुनाव फुलवारीशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद भाजपा वालों का मुंह लटक गया है. तीसरे चरण के चुनाव के बाद बोरिया-बिस्तर समेटकर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के स्टार प्रचारक और […]
नीतीश ने कहा, पुराना दिन ही वापस दे दो
प्रधानमंत्री लड़ रहे हैं बिहार का चुनाव
फुलवारीशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद भाजपा वालों का मुंह लटक गया है. तीसरे चरण के चुनाव के बाद बोरिया-बिस्तर समेटकर चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के स्टार प्रचारक और केन्द्रीय मंत्रियों का महागंठबंधन के पक्ष में हवा देख हाथ-पांव फूल रहा है, इनके पैर तले जमीन खिसक गयी है.
वे मंगलवार को संपतचक के चैनपुर हाईस्कूल में महागंठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ रामानन्द यादव के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.
परिवर्तन की रट लगाकर जनता के कान फूंकने में लगे :श्री कुमार ने कहा कि एनडीए के पास न नीति है, न नेता. पहले ये लोग झूठे सपने दिखाकर झूठे वायदे कर वोट हासिल किये और इस बार परिवर्तन की रट लगाकर जनता के कान फूंकने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पंचायत से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाया और पुरुषों की बराबरी में राजनीतिक हिस्सेदार बनाया, लेकिन बिहार को जंगलराज कहने वाले प्रधानमंत्री जिस राज्य में बारह वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे, उस गुजरात में सबसे अधिक महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं.
साइकिल से आत्मनिर्भर बनीं बिहार की बालिकाएं
बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकास की बात कहने वाले भाजपा नेता बिहार में बालिकाओं को स्कूटी देकर स्कूल, कॉलेज भेजने के बजाय थाना भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
इस योजना से उनके विचारों का पता चल रहा है कि वह कैसी सरकार गठन करने के पक्ष में हैं. मुख्यमंत्री बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के जलगोविंद गांव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में आयोजित सभा में बोल रहे थे. नीतीश ने कहा कि साइकिल योजना में बिहार की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया. उनकी जिंदगी के अरमानों को पंख लग गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का चुनाव प्रधानमंत्री लड़ रहे हैं. मौके पर मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व विधानपार्षद भूमिपाल राय, राधारमण प्रसाद सिंह उर्फ नंदू बाबू, जोगेंद्र यादव, विजय कुमार सिंह, बागेश्वरी सिंह, प्रसुन कुमार, शंभु नारायण सिंह, अरविंद प्रसाद उर्फ भगत, मिथिलेश यादव उर्फ मित्ते भैया, अशोक चंद्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement