22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमीशन नहीं लेते तो खुल जाती साइकिल फैक्टरी

पालीगंज : केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर चुनाव सभा कों संबोधित करते हुए कहा कि लालू, नीतीश व सोनिया देश के एक्सपायरी दवाई हैं. इन लोगों से देश व राज्य नहीं चलने वाला है. मोदी के नेतृत्व में एनडीए बिहार में पूर्ण बहुमत में आ रहा है […]

पालीगंज : केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर चुनाव सभा कों संबोधित करते हुए कहा कि लालू, नीतीश व सोनिया देश के एक्सपायरी दवाई हैं. इन लोगों से देश व राज्य नहीं चलने वाला है.
मोदी के नेतृत्व में एनडीए बिहार में पूर्ण बहुमत में आ रहा है और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. श्री पासवान ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर योजनाएं में कमीशन पर काम हो रही है. साइकिल योजना की साईकिल में भी कमीशन लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार साईकिल योजना में कमीशन नहीं लेते, तो अब तक जिले के पालीगंज में साइकिल की फैक्टरी खुल जाती.
केन्द्रीय मंत्री ने किसान के बारे में कहा कि केन्द्र सरकार धान की बकाया राशि जनवरी माह में सभी को भुगतान कर दिया गया है, लेकिन राज्य सरकार के मनमानी रवैये के कारण अभी तक कई किसान राशि के इंतजार कर रहे हैं. किसानों के धान की राशि मामले में जांच के लिए सीबीआई को जांच कर रही है. रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार अपने स्वार्थ में लालू की गोद में जाकर बैठ चुके हैं. बिहार की जनता तय करेगी कि बिहार में विकास चाहिए या जंगल राज. नेताओं ने एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
आयकर ने जदयू व सपा को भेजा नोटिस
पटना़ आयकर विभाग ने जदयू व समाजवादी पार्टी को नोटिस भेजा है. नोटिस में आयकर विभाग ने दोनों दलों से पार्टी खाते में जमा कराये गये पैसे के स्रोत की जानकारी मांगी है. जवाब देने के लिये सात दिनों का समय दिया गया है. आयकर विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को नोटिस जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें