Advertisement
आस्था के समंदर में उत्साह की लहरें
पटना : मां दुर्गा की मूर्ति आखिरकार अपने पूर्ण रूप में आ गयी. मंगलवार को शहर के सभी मूर्तियों का पट खुल गया. ऐसे में लोगों ने मूर्ति पूजा करते हुए पंडाल का जायजा लिया. कोई मूर्ति को निहार रहा था, तो कोई उसकी सजावट को. एक तरफ लोग आस्था में लीन थे, तो दूसरी […]
पटना : मां दुर्गा की मूर्ति आखिरकार अपने पूर्ण रूप में आ गयी. मंगलवार को शहर के सभी मूर्तियों का पट खुल गया. ऐसे में लोगों ने मूर्ति पूजा करते हुए पंडाल का जायजा लिया. कोई मूर्ति को निहार रहा था, तो कोई उसकी सजावट को. एक तरफ लोग आस्था में लीन थे, तो दूसरी तरफ लोगों की मस्ती रुक नहीं रही थी.
कई लोग पंडाल और मूर्ति के पास फोटो सेशन करा रहे थे. नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार के दिन शहर में कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला. हर जगह सुबह से ही लोगों की लाइन लगी रही. पंडालों में कई महिलाएं सज-धज कर पूजा करते हुए मन्नत मांग रही थीं. हर जगह भक्ति गीत सुनने को मिल रहे थे.
मूर्ति व पंडाल पर टीकी नजर
दुर्गापूजा के अवसर में शहर में कई तरह के पंडाल बने हुए हैं. सभी पंडालों में कोलकाता, महाराष्ट्र के अलावा लोकल मंदिरों की झलक देखने को मिली, जो देखते बन रही थी. कई जगहों का डेकोरेशन भी खूब संुदर किया गया था. इसे बंगाल और महाराष्ट्र के अलावा पटना के कलाकारों ने बनाया था. कदमकुआं में साउथ के मंदिर के पास लोगों की लाइन लगी हुई थी. यहां लोग पूजा करने के अलावा मेले का भी लुत्फ उठा रहे थे. वैसे तो सभी जगह कुछ न कुछ खास देखने को मिल रहा है, लेकिन आनंदपुरी, गोविंद मित्रा रोड, गर्दनीबाग, डाकबंगला, बंगाली अखाड़ा, कदम कुआं, राजा बजार, बोरिंग रोड, मछुआ टोली, पर कुछ विशेष देखने को मिला.
झांकियों से सजा है शहर
नवरात्रि के मौके पर शहर में न सिर्फ मूर्ति और पंडाल बने हुए हैं, बल्कि हर जगह मनमोहक झांकिया भी बनाई गयी हैं, जिसे देखने के लिए लोग खुद ब खुद ठहर जा रहे हैं. कहीं गांव का दृश्य है, तो कहीं देवताओं की कहानी. हनुमान नगर के पास देव और दानवों का युद्ध दिखाया जा रहा है, तो गोविंद मित्रा रोड में जलेबी बेचते हुए और जलेबी खाते हुए लोग नजर आ रहे हैं. यहां गांव का दृश्य भी देखने को मिला. इसके अलावा बंगाली अखाड़ा के पास गांव की लड़की पानी भर रही है. ऐसे कई तरह की झलकियां झांकियों में देखने को मिल रही हैं, जिसे लोग अपने कैमरे में कैद करने में जरा भी देरी नहीं कर रहे. गोविंद मित्रा रोड में ऐसी झांकियों को देखते हुए सांभवी कहती हैं कि मुझे दुर्गापूजा बहुत पसंद है, क्योंकि इस त्योहार में कई तरह की मूर्ति और तरह-तरह की झांकियां देखने को मिलती हैं. इन झांकियों के बारे में कलाकारों का कहना है कि मूर्ति के अलावा इस तरह की झांकी आकर्षक का केंद्र रहती है.
सेल्फी और फोटो सेशन का बना हब
दुर्गापूजा सेल्फी लेने वाले लोगों के लिए अच्छा मौका है. इसलिए कई लोग पंडाल के पास अपना सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं. यह नजारा लगभग सभी पंडालों और मूर्तियों के पास देखने को मिला. यहां कई लोग पूजा शुरू करने से पहले ही सेल्फी के पोज में आ जा रहे थे. बंगाली अखाड़ा के पास अमित कुमार अपनी फैमिली के साथ फोटो सेशन कराते हुए कहते हैं कि मुझे ऐसी जगहों पर फोटो कराना अच्छा लगता है, क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं आता .
एक से बढ़ कर एक पंडाल
बोरिंग रोड में लाल किला, गर्दनीबाग में मैसूर पैलेस और लंदन ब्रीज लोगों के बीच चरचा का विषय बना हुआ है. साथ ही एसके पुरी के पास पटना हाई कोर्ट, आनंदपुरी छाता वाला पंडाल जैसे अन्य जगहों का पंडाल भी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. यहां महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग लाइन लगी हुई है, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
मेला में हो रही मस्ती
नवरात्रि का मेला हर किसी के लिए खास होता है. तीन दिन के इस मेले में लोग खूब मस्ती करते हैं. मेले के लिए शहर में कई तरह के स्टॉल लग गये हैं. इसमें चाट, समोसे, गुपचुप, चाउमीन, लिट्टी-चोखा, भेलपुरी, छोला जैसे आइटम मिल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement