21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है: अमित शाह

बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है: अमित शाहसमर्थन को 28 को सुनामी में बदलें, तािक लालू-नीतीश उसमें बह जायेंसंवाददाता, पटनाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बिहार में भाजपा के पक्ष में परिवर्तन की लहर चल रही है. मैं अब तक 35-36 चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद आज […]

बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है: अमित शाहसमर्थन को 28 को सुनामी में बदलें, तािक लालू-नीतीश उसमें बह जायेंसंवाददाता, पटनाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बिहार में भाजपा के पक्ष में परिवर्तन की लहर चल रही है. मैं अब तक 35-36 चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद आज दीघा में आपके बीच हूं. भाजपा बिहार में आठ नंबर को दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. आपसे अनुरोध है कि 28 को अपने समर्थन को सुनामी में बदल दिजिए. उस सुनामी में राजद और जदयू बह जायेगा. श्री शाह भाजपा प्रत्याशी डा संजीव चौरसिया के पक्ष में आशियाना नगर रोड में रामनगरी मोड़ के समीप अायोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. संजीव चौरसिया की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं संगठन का आदमी हूं. मैं संजीव में एक बहुत बड़ा नेता देख रहा हूं. संजीव को वोट देने के लिए लोगों से समर्थन में हाथ उठावाया. लालू के मुहावरे पर लालू को घेरालालू प्रसाद और नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर बात करती है़ तो लालू उलुल-जुलूल बात करते हें. उनकी बात तो हमें समझ में भी नहीं आता है आप लोग ही हमें समझायें. उन्होंने कहा कि कहा लालू प्रसाद कहते हैं कि कौआ काटेंगे, क्या इससे बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा?, वे कहते हैं कि काला कबूतर काटेंगे, क्या इससे किसानों के खेत में पानी मिलेगा? लालू प्रसाद के अन्य मुहावरों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को इस तरह की बात करने से रोकते क्यों नहीं हैं? शाह ने कहा कि नीतीश कुमार आज कल सपमना देख रहे हें. पटना से लोगों को फोन कर रहे हैं कि मोदी अब नहीं आयेंगे. कहा नीतीश जी सुन लिजिये. मोदी जी बिहारकी जनता को प्रणाम करने आयेंगे. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश कुमार को मादी फोबिया हो गया है़ उनको पानी भी मिलता भी है तो उसमें मोदी दिखाई देता है. इनके हर भाषण में मोदी-मोदी ही होता है. मोदी की सपना देखने से बिहार का विकास नहीं होगा. भाजपा को पांच साल का मौका देने की अपीलउन्होंने कहा कि 35 साल कांग्रेस को 15 साल लालू प्रसाद को और दस साल नीतीश कुमार को दिया. मैं सिर्फ पांच साल का मौका मांग रहा हूं. हम पांच साल में बिहार को एक नंबर राज्य बनायेंगे. झारखंड, यूपी और बिहार में उद्योग की तुलना करते हुए कहा कि सिर्फ एक साल में भजपा की सरकार ने झारखंड को बिहार से आगे कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हें कि पैकेज नहीं चाहिए. सवा लाख करोड़ का पैकेज नीतीश कुमार या लालू प्रसाद के लिए नहीं, यह बिहार के युवाओं और किसानों के लिए पैकेज है. नरेंद्र भाई बिहार की जनता को अधिकार दे रहे हें. कोई एहशान नहीं कर रहे हैं. आरक्षण पर पुन: भाजपा का स्टैंड स्पष्ट कियाउन्होंने कहा कि नीतीश कुमार झूठ बेल रहे हैं कि भाजपा वले आरक्षण को खत्म कर देगा. भाजपा आरक्षण का समर्थन करती है. इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी. कहा नीतीश कुमार जी झूठ बोलना बंद किजिये. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की ऐसी पार्टी है जो देश में सबसे अधिक पिछड़ा मुख्यमंत्री दिया. भाजपा ने एक चाय बेचने वाले पिछड़े के बेटा को पीएम बनाया. लोगों से कहा कि आप पटना से बाहर रहने वाले अपने लोगों को फेान कर भाजपा को वोट देने की अपील किजिये. इवीएम का बटन इस प्रकार से दबाइये कि उसकी आबाज राहुल के ननिहाल इटली तक पहूंच जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें