22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी दुर्गा पूजा

पटना सिटी दुर्गा पूजामंगलवार सुबह भक्तों ने देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की. महाअष्टमी व्रत का अनुष्ठान बुधवार को होगा. श्री बड़ी देवी जी मारुफगंज में अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार गोलवारा, मुख्य पूजा प्रबंधक अलिप्तों साहा व दीप नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए […]

पटना सिटी दुर्गा पूजामंगलवार सुबह भक्तों ने देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की. महाअष्टमी व्रत का अनुष्ठान बुधवार को होगा. श्री बड़ी देवी जी मारुफगंज में अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार गोलवारा, मुख्य पूजा प्रबंधक अलिप्तों साहा व दीप नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसी प्रकार श्री दलहट्टा देवी जी और श्री नंदगोला बड़ी देवी में भी धार्मिक अनुष्ठान हुए. चमडोरिया स्थित साहा बदर्स में पूजा होगी. श्री बड़ी देवी जी महाराजगंज के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण-प्रतिष्ठा हुई. पंडालों में उमड़ा जनसैलाब देवी प्रतिमा के दर्शन पूजन के लिए लोग सड़कों पर निकल पड़ा. बड़ी देवी जी मारुफगंज, बड़ी देवी जी, महाराजगंज, खाजेकलां बड़ी देवी, तारणी प्रसाद लेन स्थित मुक्तेश्वरनाथ देवी मंदिर, नया गांव पूजा समिति,चैलीटाड़ मनोरंजन पूजा समिति, मदरसा गली पूजा समिति,बंगाली समुदाय की ओर से गायघाट स्थित सांस्कृतिक परिषद गुलजारबाग, गुरहट्टा स्थित देवी स्थान के साथ अन्य जगहों पर स्थापित देवी प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. पूजा में क्या है खास – चैलीटाड़ के मनोरंजन पूजा समिति ने काठमांडू स्थित मनोकामना शिव मंदिर की आकृति आइसक्रीम की स्टिक का इस्तेमाल कर तोरण द्वारा बनाया है. – साधन कला मंदिर माधो मिल में वैष्णो देवी व सजावट आकर्षण का केंद्र होगा़- पूर्वी नंदगोला नागा बाबा पूजा समिति बंगला पर वैष्णव देवी की गुफा.-श्री भारत मंदिर विकास परिषद जलकद्दर बाग में चलती-फिरती प्रतिमा और पौराणिक झांकी. – अशोक राजपथ में टेढ़ी घाट के पास पेरिस का एफिल टावर . -गुरहट्टा में छोटे भीम की आकृति व सजावट आकर्षण का केंद्र होगा .- साधनधाम छोटी पटनदेवी मंदिर में सौंप की देवी प्रतिमा .-सोनार टोली में चांदी की देवी प्रतिमा.-नया गांव चैलीटाड़ का पूजा पंडाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें