17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून राज की हवा निकली : नंदकिशोर

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विकास के मोर्चे पर नाकामी के बाद नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की भी हवा निकल गई है. सत्ता संरक्षण से अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस अफसरों पर भी गोली चलाने में नहीं डरते. रोहतास के एएसपी को […]

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विकास के मोर्चे पर नाकामी के बाद नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की भी हवा निकल गई है. सत्ता संरक्षण से अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस अफसरों पर भी गोली चलाने में नहीं डरते.
रोहतास के एएसपी को गोली मार दी गई, हाल में पटना के पास एएसपी को गोली मारी गई थी.
वोट के चक्कर में वे इतने हताश हैं कि रेप–गैंगरेप जैसे संवेदनशील घटनाओं पर भी राजनीति से बाज नहीं आते.मुख्यमंत्री कहते हैं कि जब बिहारी ही सीएम बनेगा तो उनसे अच्छा कोई नहीं है. ये कैसी बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री.
बिहार को ऐसा सीएम नहीं चाहिए, जो 23 बच्चों की मिड–डे मील से दुखद मौत पर एक शब्द भी न बोलता हो, उनके घरवालों के आंसू तक पोंछने नहीं जाता हो. जो बिहार के शहीदों का सम्मान तक नहीं करे, जो गरीब आदिवासियों के मारे जाने पर दर्द बांटने भी न जाए.
जो आतंकी धमाके में मारे गए लोगों के लिए सांत्वना के दो शब्द बोलने में भी कंजूसी करे. बिहार की जनता ऐसा मुख्यमंत्री चाहती हैं, जो लोगों का दुख–दर्द बांटने वाला हो. युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार की सोच रखने वाला हो. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सजग हो. अपराध पर काबू करने की इच्छाशक्ति वाला हो. बिहार को ऐसी सरकार और ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए, जो विकास कर सके .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें