पटना: जीपीओ गोलंबर और न्यू मार्केट में बुधवार को अतिक्रमण हटाने गयी टीम को पीछे हटना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के क्रम में फुटपाथी दुकानदारों के सामान को ट्रीपर में उठा कर रखा जा रहा था तो विरोध में फुटपाथी दुकानदार खड़े हो गये. निगम कर्मी और जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी से उलझ गये.
अधिक संख्या में सब्जी बेचने वाले दुकानदार आ गये और एक साथ मिल कर ट्रीपर में जब्त सामान को एक-एक कर निकालने लगे. बुधवारकीदोपहर करीब साढ़े तीन बजे नूतन राजधानी अंचल के एमएलआइ उदय शंकर पासवान, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी स्थानीय थाने के साथ न्यू मार्केट और जीपीओ गोलंबर के पास फुटपाथ पर लगे दुकानों को हटाने थे. कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया.
सब्जी विक्रेताओं का सामान उठा कर ट्रीपर में डालने लगे तो वे उग्र हो गये. पहले हंगामा करने लगे और कम पुलिस बल को देख कर खुद ही गाड़ी से सामान निकालने लगे. दुकानदार काफी उग्र थे. यह देख टीम लौट गयी.