पटना/पंडारक: पंडारक थाना क्षेत्र के सरहण टाल क्षेत्र में गोलीबारी कर दहशत फैलाने व खेतों पर अवैध कब्जा करने के अपराधियों के मंसूबे को पुलिस ने विफल कर दिया.
पुलिस ने मौके से कुख्यात अजय सिंह के गुर्गे धर्मवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक अमेरिकन स्प्रिंग रेगुलर सेमी राइफल, एक पुलिस राइफल, चार सेमी राइफल का चाजर्र, एक थ्री फिफ्टीन का मैगजीन, पांच सेमी राइफल व छह थ्री फिफ्टीन का कारतूस व एक बिंदोलिया बरामद किये गये. अमेरिकन स्प्रिंग राइफल का उपयोग काफी पहले पुलिस करती थी. यह कहां से लूटी गयी है और इस गिरोह तक कैसे पहुंची है. इस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस राइफल के संबंध में छानबीन जारी है.
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि पंडारक के शहरण टाल क्षेत्र में कुछ अपराधी टाल क्षेत्र में खेत पर अवैध कब्जा करने के मंसूबे को लेकर जमा हैं और किसी क्षण कोई भी घटना हो सकती है. सूचना पर ग्रामीण एसपी बीएन झा के नेतृत्व में पंडारक थानाध्यक्ष सुजीत कुमार की पुलिस टीम ने छापेमारी की और धर्मवीर यादव को पकड़ लिया. कुछ अपराधी निकल भागने में सफल रहे.पंडारक व मोकामा के टाल में जमीन पर कब्जा को लेकर हमेशा गाोलीबारी की घटना होती है. हाल में ही पुलिस टीम जब छापेमारी करने गयी थी तो टाल क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों ने पुलिस पर भी गोलीबारी की थी, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे. पंडारक क्षेत्र में अजय सिंह एवं विजय यादव उर्फ बहिरो यादव गिरोह सक्रिय है. बहिरो यादव सजायाफ्ता मुजरिम है और फिलहाल बाढ़ जेल में बंद है.
एनटीपीसी की जमीन पर रहती है नजर : एनटीपीसी ने इस इलाके में करीब 16 सौ एकड़ जमीन एक्वायर की है. जमीन पर कब्जा करने के लिए दोनों गिरोह में होड़ रहती है.