21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की हर बात है निराली

पटना की हर बात है निरालीबनू में तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें, मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले जैसे कई और सीरियल से छोटे परदे पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले दिव्यांका डांडिया प्रोग्राम के सिलसिले में पटना आयी दिव्यांका ने कई मुद्दों पर प्रभात खबर से बातें की. आप बिहार पहली बार आयी […]

पटना की हर बात है निरालीबनू में तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें, मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले जैसे कई और सीरियल से छोटे परदे पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले दिव्यांका डांडिया प्रोग्राम के सिलसिले में पटना आयी दिव्यांका ने कई मुद्दों पर प्रभात खबर से बातें की. आप बिहार पहली बार आयी हैं. इस बारे में क्या कहना चाहेंगी?हां मैं एक डांडिया के प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आयी हूं. इसके लिए मैंने खास तौर पर तैयारी की है. मेरी कोशिश होगी कि हिंदी के गानों के साथ बिहारी गानों पर भी धमाल मचाऊ. रही बात बिहार की तो यह धरती ही यूनिक है. मेरी हमेशा से कोशिश थी कि एक बार पटना आने का मौका मिले, लेकिन संयोग नहीं बन पाता था. मैंने यहां का लिट्टी चोखा खाया. मजेदार था वह. बहुत पसंद आया. इसके अलावा हनुमान मंदिर के प्रसाद को भी खाया. वह बहुत फेमस है.आपकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आये हैं. इन सबों को आपने कैसे मैनेज किया है?हर किसी के जिंदगी में उतार-चढ़ाव आता है. यह सबसे साथ होता है. हमें इन सारी बातों को समझना होगा.अगर आगे बढ़ते हैं तो डाउनफॉल को समझना होगा. तभी बेहतर कर सकते हैं. मेरा मानना है कि हर किसी को फ्लैक्सीबल होना चाहिए. सक्सेस को कभी ना नहीं कह सकते हैं. लोगों की लाइफ में बहुत सारे बदलाव आते रहते हैं और हमारी तो इंडस्ट्री ही सबसे अलग है.आप भोपाल जैसे शहर में पली बढ़ी फिर मुंबइ जाकर खुद को स्टेबल किया. इस दौरान पूरे सफर को कैसे देखती हैं?टू टियर शहर है भोपाल. वहां से मुंबइ जैसे शहर में जाना बहुत ही स्ट्रगल वाला रहा. जब मैंने मुंबई जाने की बात कही तो कई लोग विरोध में खड़े हो गये. फिल्म इंडस्ट्री को तब एक टैबू माना जाता था लेकिन खुशी इस बात की थी कि मेरे पैरेंट्स मेरे साथ में थे. आज जब मेरी पहचान बन चुकी है तो कल तक जो लोग विरोध में थे आज वह तारीफ करते हैं. मेरा मानना है अपनी संस्कृति को बचाये रखना सबसे बड़ा चैलेंज होता है.छोटे परदे पर कई तरह के प्रयोग होते रहते हैं. कुछ लोग इस प्रयोग को पसंद करते हैं तो कुछ इसकी आलोचना करते हैं. इस बारे में क्या कहेंगी? लांग रनिंग शो में प्रयोग होता है. हम नये कांसेप्ट को डालकर देखते हैं कि प्रतिक्रिया क्या है? अभी तक के रिव्यू अलग-अलग हैं.क्या फिल्मों में आना चाहेंगी.जरूर, अगर किरदार में दम हो. मैं मदर इंडिया में नरगिस जी जैसे रोल को करना चाहूंगी. इसके अलावा लम्हें जैसे फिल्में अगर मिले तो तुरंत हां कर दूंगी. फिलहाल तो एक बार में एक शो बहुत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें