Yedub एप के जरिए आप भी बोल सकेंगे किसी सुपरस्टार की आवाज मेंहाल में ही लॉन्च हुआ yedub एप आपकी आवाज को आपके फेवरेट सुपरस्टार की आवाज में बदल सकता है. यह एप आपको बॉलीवुड के किसी भी एक्टर की आवाज में अपने डायलॉग रिकॉर्ड करने की सुविधा भी देता है. इस एप को Yepaisa ने बनाया है, जिसका दावा है कि अपना तरह का यह पहला एप है और यहां यूजर स्टार्स की आवाज में अपने डायलॉग बोल सकते हैं. येडब में एक्सक्लूसिव डायलॉग्स की लाइब्रेरी है, जिसमें लव, फनी, इमोशनल, रोमांटिक, पार्टी, देसी, डेली ड्रामा, एंग्री, भेजा फ्राय, फिल्मी जैसी कैटेगरीज दी गयी हैं. लाइब्रेरी में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान, अक्षय कुमार, प्राण, अमरीश पुरी, कंगना, सनी लियोन, दया भाभी समेत कई स्टार्स की आवाज में डायलॉग्स हैं. आप अपने मनचाहे स्टार्स की आवाज में डायलॉग्स डब करा सकते हैं. येडब एप के सीईओ अंकुश शर्मा के मुताबिक, इन डायलॉग्स पर सेल्फी वीडियो बनाकर आप सभी सोशल साइट्स पर शेयर कर भी सकते हैं. इस एप के जरिए यूजर अपने डायलॉग लिखकर भी उन्हें फिल्मी आवाज दे सकते हैं. येडब गूगल प्लेस्टोर पर फ्री उपलब्ध है. हालांकि इस एप में रिकॉर्ड करने के कुछ घंटों के बाद ही स्टार्स की आवाज में डायलॉग रिकॉर्डिंग उपलब्ध होगी.
BREAKING NEWS
ीि४ु एप के जरिए आप भी बोल सकेंगे किसी सुपरस्टार की आवाज में
Yedub एप के जरिए आप भी बोल सकेंगे किसी सुपरस्टार की आवाज मेंहाल में ही लॉन्च हुआ yedub एप आपकी आवाज को आपके फेवरेट सुपरस्टार की आवाज में बदल सकता है. यह एप आपको बॉलीवुड के किसी भी एक्टर की आवाज में अपने डायलॉग रिकॉर्ड करने की सुविधा भी देता है. इस एप को Yepaisa […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement