पटना सिटी. मुख्यमंत्री काल में जब भ्रष्टाचारियों की पोल खोलनी शुरू की, तो हमें कुरसी गंवानी पड़ी, यह जो महागंठबंधन है वह कुरसी का बंधन है,
विकास का नहीं. हमारा गंठबंधन तो विकास का बंधन है, जिसमें विकास की बातें होती हैं. यह बात रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीनत राम मांझी ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी नंदकिशोर यादव के पक्ष में मंगल तालाब स्थित सिटी स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहीं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन में अगर विकास होता,तो अस्पतालों में दवा होती.
सभा में उपस्थित सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी ने भोजपुरी अंदाज में कहा कि जात-पांत से ऊपर उठ कर विकास की बातें होनी चाहिए. नरेंद्र मोदीने बिहार के विकास की बातें लालकिला से कीं.