फुलवारीशरीफ . हजारों नम आंखों के बीच रविवार को हाजी हरमैन कब्रिस्तान में इमारते शरिया के अमीर- ए- शरियत एवं ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी सह सैंकड़ों मुसलिम संस्थाओं के सरपरस्त प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान हजरत मौलाना सैयद निजामुद्दीन साहब को सुपुर्द- ए- खाक कर दिया गया. नमाज – ए- जनाजा खानकाह रहमानिया मुंगेर के सज्जादानशी और इमारत के नायब अमीर- ए- शरियत हजरत सयैद वली रहमानी ने पढ़ाई.
मौलाना निज्मामुद्दीन का पार्थिव शरीर जैसे ही अल महद से इमारते शरिया परिसर में आया वैसे ही हजारों लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. नमाजे जनाजा में इतनी भीड़ थी कि इमारते शरिया के मैदान के आलावा तीन मंजिलों, हॉस्पिटल भवन से लेकर मुख्य सड़क पर टमटम पड़ाव तक जन सैलाब था. रविवार की अहले सुबह से ही अमीर- ए- शरियत हजरत निजामुद्दीन साहेब के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पं बंगाल, हैदराबाद व कोलकाता समेत देश- विदेश के अन्य हिस्सों से हजारों लोग पहुंचे.
हजरत मौलाना निजामुद्दीन साहेब के इंतकाल की खबर मिलते ही उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के डॉ रावे हसन नदवी समेत देश-विदेश की मुसलिम संस्थाओं ने पत्र भेज कर शोक जताया है़ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री श्याम रजक,जीतन राम मांझी, उदय नारायण चौधरी, रामकृपाल यादव, डॉ शकील अहमद ,पप्पू यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक अख्तरुल ईमान शाहीन, बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के चेयरमैन आचार्य किशोर कुणाल व जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद केसी त्यागी समेत सभी मुस्लिम एदारों के प्रमुख हस्तियों ने इमारते शरिया पहुंच कर हजरत मौलाना निजामुद्दीन साहेब के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी ़