27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवक का शव बरामद

लापता युवक का शव बरामदसंवाददाता, गोपालगंज शहर के चिराई घर के पास स्थित मुहल्ले से दो दिनों से गायब युवक अमिरुल आलम की गोली मार कर हत्या कर नगर थाना क्षेत्र के फतहा बंजारी पथ पर अपराधियों ने फेंक दिया. रविवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया है. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल […]

लापता युवक का शव बरामदसंवाददाता, गोपालगंज शहर के चिराई घर के पास स्थित मुहल्ले से दो दिनों से गायब युवक अमिरुल आलम की गोली मार कर हत्या कर नगर थाना क्षेत्र के फतहा बंजारी पथ पर अपराधियों ने फेंक दिया. रविवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया है. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. घटना की जांच में पुलिस की टीम जुट गयी है. पुलिस ने परिजनों समेत कई लोगों से पूछताछ की है. अमिरुल अपनी बहन लाडली खातून के घर शहर के चिराई घर के पास स्थित मुहल्ले में रहता था. शुक्रवार की रात नौ बजे किसी युवती के फोन पर खाना छोड़ कर वह घर से निकला और लौट कर नहीं आया. तूफान एक्स का इंजन फेल, परिचालन बाधित आरा. पूर्व मध्य रेलवे के कुल्हड़िया स्टेशन के समीप 13008 उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. इससे डाउन लाइन का परिचालन लगभग एक घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान बिहिया, बनाही, बक्सर समेत लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. यात्रियों ने इंजन ठीक करने को लेकर स्टेशन मास्टर के समक्ष हंगामा किया. हंगामे को देख स्टेशन मास्टर ने दानापुर से इंजीनियरों को बुला कर इंजन को ठीक कराया. पंप सेट की चपेट में आने से बच्ची का सिर हुआ धड़ से अलग हसनपुरा (सीवान). एमएच नगर थाने के तकिया स्थित पीर साहब के मजार के समीप आठ वर्षीया एक बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया. रविवार की सुबह भिखारी शर्मा की आठ वर्षीया बच्ची जयमाला कुमारी नौ बजे के करीब फूल तोड़ कर वापस आ रही थी. रास्ते में सुदामा साह का पंपसेट चालू कर बलिराम साह के खेत की सिंचाई की जा रही थी. पानी पीने के क्रम में उसका कपड़ा पंपसेट के चक्के में फंस गया, जिससे उसकी गरदन पंपसेट के चक्के में फंस गयी और उसका सिर धड़ से अलग हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. युवक की हत्या करने की नीयत से ले जा रहे अपराधी को पीटा ग्रामीण व पुलिस में नोक-झोंक लाखो (बेगूसराय). ओपी क्षेत्र के अयोध्याबाड़ी गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब गांव के ही विनय पंडित के 14 पुत्र घनश्याम कुमार को जान मारने के लिए ले जाते देख ग्रामीणों ने पप्पू राय के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर उक्त अपराधी ने गत 13 अक्तूबर को बालक होरिल की हत्या में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली. जैसे ही उक्त अपराधी ने हत्या करने की बात स्वीकार की, लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. लोगों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी. सूचना पर लाखो ओपी अध्यक्ष गोपाल पांडेय घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस पर अपराधियों का बचाव करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी हमला बोल दिया, जिसके बाद स्थिति और अनियंत्रित हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें