23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरं चार युवक ने छत से कूद कर की आत्महत्या पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर भवन की छत से कूद कर जख्मी हुए युवक की मौत उपचार के दरम्यान हो गयी. पुलिस ने जख्मी युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में […]

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरं चार युवक ने छत से कूद कर की आत्महत्या पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर भवन की छत से कूद कर जख्मी हुए युवक की मौत उपचार के दरम्यान हो गयी. पुलिस ने जख्मी युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती कराया था. जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि यूपी के जौनपुर स्थित मछली शहर कसेरवा निवासी हरि शंकर पांडे का 28 वर्षीय लड़का नीलेश पांडे नौकरी नहीं मिलने की वजह से तनाव में था. शनिवार की देर शाम को वह मंदिर परिसर के भवन पर चढ़ कर नीचे कूद गया. इस घटना में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जख्मी अवस्था में उसे उपचार के लिए एनएमसीएच में भरती कराया गया. जहां उपचार के दरम्यान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने उसके पास से शैक्षणिक प्रमाणपत्र व बॉयोडाटा की फाइल बरामद की, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गयी. पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गयी है. परिजन के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.थानाध्यक्ष के अनुसार वह दो -तीनों माह से घर से गायब था.एक माह बाद पकड़ में आया हत्यारोपित भाई पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र की बड़ी पटनदेवी काॅलोनी में बीते माह की 19 तारीख को बड़ा बेटा विजय के धक्का दिये जाने से जख्मी हुई मां दौलती देवी की मौत उपचार के दरम्यान हो गयी थी. मां की मौत से नाराज छोटे भाई सुजय महतो ने ईंट -पत्थर से कुचल कर बड़े भाई की हत्या कर दी थी. इसी मामले में फरार आरोपित सुजय को आलमगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली की सुजय बड़ी पटनदेवी स्थित घर आया है. जहां पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया . बताते चलें कि इस संबंध में दो प्राथमिकियां दर्ज हुई थीं. इसमें मृत विजय की पत्नी किरण देवी द्वारा जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, उसमें सुजय महतो को आरोपित किया गया , जबकि मृत महिला दौलती देवी की पुत्री गीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें मृतक भाई विजय को आरोपित किया गया था. शादी का झांसा देकर किया शोषण पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के हरनिया बगीचा मुहल्ले में किराये के मकान में कमरा लेकर रह रही युवती ने ब्यॉय फ्रेंड पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि संतोष कुमार के मकान में किराये पर रहनेवाली जहानाबाद निवासी 20 वर्षीय युवती ने सिगौली निवासी युवक प्रीतम कुमार पर मामला दर्ज कराया है. दरअसल युवती की संदिग्ध चाल-चलन को देख कर मकान मालिक ने लड़की के मां-बाप को इसकी सूचना दी थी. इसी सूचना पर जहानाबाद से पटना आये मां-बाप ने थाना पहुंच पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया. पुलिसकर्मियों की मानें, तो युवती नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में पारा मेडिकल स्टूडेंट है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्ष अब मामले में समझौता करना चाहते हैं, जो न्यायालय में होगा.अशोक राजपथ लगता रहा जाम पटना सिटी. रविवार को भी अशोक राजपथ पर खाजेकलां से लेकर चौक के बीच में रुक-रुक कर जाम लगता रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई. दरअसल अतिक्रमण, बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक की वजह से पहले से ही जाम की समस्या गंभीर थी. अब सड़कों पर बांस -बल्ला लगा दुर्गा पूजा की हो रही सजावट की वजह से जाम और बढ़ गया है. आम तौर पर रविवार को व्यापारिक मंडियों के बंद रहने की वजह से अशोक राजपथ पर जाम नहीं लगता, लेकिन इस रविवार को मच्छरहट्टा मंडी में दुर्गा पूजा को लेकर कुछ दुकानों के खुले रहने की वजह से सड़कों पर ही माल वाहक वाहन, ऑटो, ठेला पर लोडिंग-अनलोडिंग का काम चल रहा था, जिस कारण जाम लगा था. लगेगा सेवा शिविर पटना सिटी . दुर्गा पूजा के मौके पर कानू विकास संघ की ओर से सेवा शिविर लगाया जायेगा. संयोजक जयराम प्रसाद ने बताया कि शेरशाह पथ में चैलीटाड़ के पास अष्टमी व नवमी को शिविर लगाया जायेगा, जिसमें भक्तोें के लिए पेयजल की व्यस्था होगी. पटना सिटी की खबर चारपूजा पंडालों में तैनात हुए फायरकर्मी प्रतिनिधिपटना सिटी. पूजा पंडालों में फायरकर्मियों की तैनाती की गयी है. फायर पदाधिकारी रणजीत कुमार ने बताया कि पटना सिटी के दस बड़े पूजा पंडाल में तीन-तीन फायरकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर, बड़ी देवी जी मारूफगंज व महाराजगंज, मनोजरंजन पूजा समिति चैलीटाड़, सुल्तानगंज, भूतनाथ रोड व बड़ी पहाड़ी स्थित पूजा के साथ दस पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र के साथ फायर कर्मियों को तैनात किया गया है. तीस फायरकर्मियों की तैनाती के साथ ही फायरकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वो घटना घटने की स्थिति में तुरंत कार्यालय को सूचित करे, ताकि यहां से यूनिट भेजा जा सके. वोट के लिए किया जागरूक प्रतिनिधिपटना सिटी. गायघाट में रविवार को स्वाभिमान फाउंडेशन की ओर से मतदान के प्रति आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में कॉडिनेटर हुसैन रिजवी, सचिव नदीम अहमद समेत अन्य ने मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें