मरीजों को मन मुताबिक मिलेगा भोजन- पीएमसीएच में भरती मरीजों के मिलेगा डाइट का पूरा ब्योरा, डब्बा बंद होगा खाना – चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल प्रशासन तैयार करेगा नया मेनू संवाददाता, पटना अब पीएमसीएच में भरती मरीजों को उनके मन के मुताबिक खाना मिलेगा. अभी मरीजों को एक मेनू के मुताबिक खाना दिया जाता है. इससे उन मरीजों के पास भी खाना पहुंच जाता है, जिनको खाना खाने से डॉक्टर ने मना कर रखा है या उसे सुपाच्य भोजन करने को कहा है. ऐसे में मरीजों को खाना बाहर से मंगवाना पड़ता है. अब सरकार भरती मरीजों के खाने पर 100 रुपये खर्च करने जा रहा है. इस कारण से सभी मेडिकल कॉलेजों में डब्बा बंद खाना मरीजों तक पहुंचाया जायेगा, जिसमें उनके डाइट चार्ट के मुताबिक खाना मौजूद रहेगा. पुरजे के साथ रहेगा डाइट का ब्योरा भरती मरीजों के बेड पर एक पुरजा होता है, जिसमें डॉक्टर के यूनिट से लेकर चलनेवाली दवाएं व मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी लिखी रहती है. अस्पताल प्रशासन उसी के नीचे एक डाइट का पुरजा भी रखेगा, जिसमें चिकित्सक को हर दिन लिखना होगा कि मरीज को खाने में क्या देना है. इसके बाद उसी डाइट का ब्योरा सिस्टर इंचार्ज को रसोई में देना होगा, जहां से खाने की सप्लाइ होगी. इसके अलावा वैसे मरीज, जो कुछ भी खा सकते हैं, उनके लिए अलग से डाइट चार्ट होगा. अभी यह है व्यवस्था मरीजों को मिलनेवाले डाइट में तत्काल व्यवस्था यह है कि चिकित्सक मरीज को देखने के बाद एडवाइज बुक पर मरीज को खाने में क्या देना है, यह लिखा जाता है, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया जाता है. इस कारण से मरीज को मालूम नहीं रहता है कि डॉक्टर साहब ने मरीज को खाने के लिए क्या कहा है. इस कारण से परिजन बार-बार चिकित्सक से खाने के बारे में पूछते रहते हैं. वहीं सिस्टर इंचार्ज किस मरीज को खाने के लिए क्या मंगवाती है, इसकी जानकारी भी नहीं रहती है. इस नयी व्यवस्था के लागू होने से खाने का मेनू सार्वजनिक हो जायेगा. कोट पहले से खाने को लेकर एडवाइज बुक बनी हुई है, लेकिन इस नयी व्यवस्था के बाद चिकित्सक बेड पर ही दवा के साथ खाने का एडवाइज लिख देंगे. इससे मरीजों को भी बार-बार खाने को लेकर चिकित्सक से नहीं पूछना पड़ेगा. – डॉ एसएन सिन्हा, पीएमसी प्राचार्य
BREAKING NEWS
मरीजों को मन मुताबिक मिलेगा भोजन
मरीजों को मन मुताबिक मिलेगा भोजन- पीएमसीएच में भरती मरीजों के मिलेगा डाइट का पूरा ब्योरा, डब्बा बंद होगा खाना – चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल प्रशासन तैयार करेगा नया मेनू संवाददाता, पटना अब पीएमसीएच में भरती मरीजों को उनके मन के मुताबिक खाना मिलेगा. अभी मरीजों को एक मेनू के मुताबिक खाना दिया जाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement