22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां गोलीबारी लीड

दनियावां गोलीबारी लीडदनियावां में दाे गुटों में गोलीबारी / फोटोयुवक की मौत, महिला समेत तीन घायल दनियावां.ृ थाना क्षेत्र के दानारा गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में युवक की मौत हो गयी . वहीं तीन लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. यह […]

दनियावां गोलीबारी लीडदनियावां में दाे गुटों में गोलीबारी / फोटोयुवक की मौत, महिला समेत तीन घायल दनियावां.ृ थाना क्षेत्र के दानारा गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में युवक की मौत हो गयी . वहीं तीन लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. यह घटना रविवार की रात्रि साढ़े सात बजे के आसपास हुई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दस दिन पूर्व रामउग्रह यादव के पुत्र मुकेश कुमार व किशोर केवट के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई थी. इसको लेकर दस दिनों से विवाद चल रहा था. रामउग्रह की पत्नी सुकुमारी देवी द्वारा दनियावां थाना को सूचना भी दी गयी थी, लेकिन थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण गांव का किशोर केवट का मन बढ़ गया था और रामउग्रह के परिवार को बराबर धमकी दे रहा था. रविवार की रात मुकेश कुमार (22) व उसका भाई विकाश कुमार (20) घर के पास बैठे थे . इस दौरान किशोर केवट अपने कई साथियों के साथ आया और रामउग्रह के बेटों और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगा. दोनों पक्षों की ओर से गोली चलने लगी, जिसमें गोली लगने से मुकेश कुमार व उसका भाई विकास कुमार और अखिलेश केवट की पत्नी अशर्फी देवी घायल हो गये. वहीं, रामउग्रह भी घायल हो गया. सभी को दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां डॉक्टर के आभाव में मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल के एएम और एंबुलेंस के चलाक व सहायक ने पीएमसीएच भेजा गया. घायल अखिलेश केवट की पत्नी अशर्फी देवी घंटों इलाज के अभाव में तड़पती रही. बाद में स्थानीय लोगों ने प्राइवेट एंबुलेंस लाकर उसे भी इलाज के लिए पटना भेजा. मृतक की मां सुकुमारी देवी व बहन कंचन के रोने से पूरे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. पुलिस फतुहा डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें