वाहन चेकिंग के दौरान राजीव नगर-आशियाना रोड में मिले छब्बीस लाख बत्तीस हजार -लॉजिक केस कंपनी के दो कर्मचारियों के पास से मिला पैसा, हो रही पूछताछ-कर्मचारियों ने पुलिस को बताया-कलेक्क्शन का है सारा पैसा -दीघा पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया बरामद संवाददाता, पटना दीघा थाने के राजीव नगर-आशियाना नगर रोड में वाहन चेकिंग के दौरान लॉजिक केस नाम की एक कंपनी के दो कर्मचारी देवदीप घोष व बिट्टु के पास से बैग में रखे छब्बीस लाख बत्तीस हजार नकद रुपये बरामद किये गये है. इन लोगों की बाइक भी जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में दोनों कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है. उन लोगों ने पुलिस को जानकारी दिया है कि उनकी कंपनी को फिल्पकार्ट कंपनी से पैसा कलेक्शन की जिम्मेवारी मिली है और सारा पैसा कलेक्शन का ही है. वे लोग राजीव नगर इलाके में बकाया पैसा लेने के लिए जा रहे थे और फिर वहां से पैसा लेकर राजेंद्र नगर बहादुरपुर समिति जाना था. हालांकि पुलिस ने उन दोनों को फिलहाल पूछताछ के लिए रोक लिया है और उनसे पैसों से संबंधित कागजात देने काे कहा गया है. ये दोनों बाइक से राजापुर मैनपुरा से पाटलिपुत्र होते हुए राजीव नगर आशियाना रोड में जा रहे थे. इसी बीच चेकिंग के दौरान इन लोगों के पास रहे बैग के अंदर रूपया बरामद किया गया. इस संबंध में दीघा थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि इंकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
वाहन चेकिंग के दौरान राजीव नगर-आशियाना रोड में मिले छब्बीस लाख बत्तीस हजार
वाहन चेकिंग के दौरान राजीव नगर-आशियाना रोड में मिले छब्बीस लाख बत्तीस हजार -लॉजिक केस कंपनी के दो कर्मचारियों के पास से मिला पैसा, हो रही पूछताछ-कर्मचारियों ने पुलिस को बताया-कलेक्क्शन का है सारा पैसा -दीघा पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया बरामद संवाददाता, पटना दीघा थाने के राजीव नगर-आशियाना नगर रोड में वाहन चेकिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement