नवरात्र महोत्सव का आयोजनकैरियर प्लानर ने बाजी मारीपटना़ बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक शैलेष प्रसाद सिंह तथा विद्यालय के सह निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने विद्यालय की प्राचार्या मोनिका दत्ता तथा शिक्षा निदेशिका रीता झा के साथ मिलकर किया.कार्यक्रम की शुरुअात कक्षा 10वीं की छात्राओं ने गणेश नृत्य-वंदना से की. इस सुंदर प्रस्तुति के बाद कक्षा चतुर्थ से लेकर नवम वर्ग तक की छात्राओं ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. रंग-बिरंगे पोशाकों में सजी छात्राएं तथा दुर्गा रूप में उनका अभिनय अत्यंत मनमोहक लग रहा था. छात्राओं ने समूह में डांडिया तथा गरबा नृत्य भी प्रस्तुत किया.अंत में छात्राओं के साथ मिलकर विद्यालय की शिक्षिकाअों ने भी डाडियां नृत्य से कार्यक्रम में समां बांध दिया.कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निदेशक शैलेष प्रसाद सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनकी प्रस्तुति की सराहना की तथा दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दीं.इस महीने आइबीपीएस द्वारा आयोजित ग्रामीण बैंक पीओ और क्लर्क, आइबीपीएस पीओ (प्रारंभिक) तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है.कैरियर प्लानर के मेंटर भूपेश सर ने बताया कि इस बार फिर से एक बार कैरियर प्लानर ने सूबे में सबसे अच्छा परिणाम दिया है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस संस्थान से आइबीपीएस (पीओ) की परीक्षा में 288 से ज्यादा, ग्रामीण बैंक में 44 और स्टेट बैंक में नौ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.शिवपुरी बोरिंग रोड तथा डॉक्टर कॉलोनी-कंकड़बाग कैरियर प्लानर की दोनों शाखाओं का रिजल्ट सूबे में बेहतरीन रहा है. इसके तत्वावधान में चलने वाली स्वयंसेवी संस्था एलायंस क्लब ने फिर से एक बार अपना दबदबा साबित किया है. एलायंस क्लब के 95 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. संस्थान सभी विद्याथियों के लिए सम्मान समारोह आयाेजित करेगा.
नवरात्र महोत्सव का आयोजन
नवरात्र महोत्सव का आयोजनकैरियर प्लानर ने बाजी मारीपटना़ बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक शैलेष प्रसाद सिंह तथा विद्यालय के सह निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने विद्यालय की प्राचार्या मोनिका दत्ता तथा शिक्षा निदेशिका रीता झा के साथ मिलकर किया.कार्यक्रम की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement