Advertisement
सात घंटे तक बिना इलाज के अस्पताल में पड़ी रही युवती
दानापुर : पुलिस ने शनिवार को अहले सुबह बस पड़ाव से 30 वर्षीया युवती को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. इमरजेंसी वार्ड के बेड पर सात घंटे तक युवती बेहोश पड़ी रही,ले किन किसी चिकित्सक ने उसका उपचार तक नहीं किया. अस्पताल के पुरजा पर रोगी गुड़िया देवी […]
दानापुर : पुलिस ने शनिवार को अहले सुबह बस पड़ाव से 30 वर्षीया युवती को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. इमरजेंसी वार्ड के बेड पर सात घंटे तक युवती बेहोश पड़ी रही,ले किन किसी चिकित्सक ने उसका उपचार तक नहीं किया. अस्पताल के पुरजा पर रोगी गुड़िया देवी पति रंजन कुमार एजी कॉलोनी का पता लिखा हुआ था.
होश में आने के बाद युवती ने बताया कि खगौल थाने के मोती चौक में रहती हूं और खगौल रोड में एक निजी स्कूल में दाई का काम करती हूं. शुक्रवार की रात बस पड़ाव पर एक युवक लाकर छोड़ दिया था़ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बस पड़ाव पर पड़ी अचेत अवस्था में युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से इसके बारे में पूछताछ कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement