23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकत्सिकों से कहा कि मानव सेवा को ध्यान में रख कर काम करना/ फोटो

चिकित्सकों से कहा कि मानव सेवा को ध्यान में रख कर काम करना/ फोटोनैम्सकान समारोह में शामिल हुए राज्यपाल उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित किया गया फुलवारीशरीफ . राज्यपाल रामनाथ कोबिंद ने कहा कि एम्स जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ एम्स ने […]

चिकित्सकों से कहा कि मानव सेवा को ध्यान में रख कर काम करना/ फोटोनैम्सकान समारोह में शामिल हुए राज्यपाल उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित किया गया फुलवारीशरीफ . राज्यपाल रामनाथ कोबिंद ने कहा कि एम्स जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के साथ एम्स ने संकटमोचन के द्वारा सुदूर इलाकों में लोगों के इलाज के बीड़ा उठाया है यह अच्छी बात है . शनिवार की शाम राज्यपाल एम्स में चल रहे नैम्सकान समारोह का विधिवत उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेल्थ के क्षेत्र में आने वाले दिनों में यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा. चिकित्सकों से कहा कि मानव सेवा को ध्यान में रख कर काम करना चाहिए. एम्स कम दिनों में ही लोगों के इलाज के लिए तत्पर है और ख्याति प्राप्त कर ली है. टेली मेडिसीन द्वारा गांव में एम्स के चिकित्सक इलाज कर रहे हैं , जो शुभ संकेत है . इन्हें किया गया सम्मानितइस मौके पर उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया . सम्मनित होनेवालों में हृदय रोग विशेषज्ञ चंडीगढ़ के डाॅ शांतनु पांडे , बिहार के निवासी डाॅ विनोद कुमार खेतान , रिम्स के निदेशक डाॅ प्रदीप दास , चंडीगढ़ के मधुकूलर ,डाॅ विजय रंजन, डाॅ राजेंद्र प्रसाद ,डाॅ दिनेश कुमार ,डाॅ डेजी सहनी, सुशील प्रकाश , आदि सम्मानित किया गया . इससे पूर्व एम्स निदेशक डा गिरिश कुमार सिहं ने स्वागत भाषण में कहा कि एम्स की आयु तीन वर्ष की है . यह संस्थान नालंदा और विक्रमशिला जैसे संस्थानों की तरह विश्व विख्यात होगा. प्रतिदिन दो हजार लोगों का ओपीडी में इलाज हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें