22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन के रिजर्वेशन हॉल के पास पहुंचेगा एलिवेटेड पथ

जंकशन के रिजर्वेशन हॉल के पास पहुंचेगा एलिवेटेड पथ -तीसरे तल्ले से मस्जिद के बगल से होते हुए पहुंचेगा एलिवेटेड पथसंवाददाता, पटनामल्टीलेवल पार्किंग से जंकशन को जोड़नेवाले एलिवेटेड पथ प्रोजेक्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब एलिवेटेड रोड पार्किंग के तीसरे तल से मस्जिद के बगल से होते हुए सीधे रिजर्वेशन काउंटर को जोड़ेगा. […]

जंकशन के रिजर्वेशन हॉल के पास पहुंचेगा एलिवेटेड पथ -तीसरे तल्ले से मस्जिद के बगल से होते हुए पहुंचेगा एलिवेटेड पथसंवाददाता, पटनामल्टीलेवल पार्किंग से जंकशन को जोड़नेवाले एलिवेटेड पथ प्रोजेक्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब एलिवेटेड रोड पार्किंग के तीसरे तल से मस्जिद के बगल से होते हुए सीधे रिजर्वेशन काउंटर को जोड़ेगा. बुडको द्वारा प्रस्तावित डिजाइन में यह बदलाव करने के लिए कहा गया है. कमिश्नर आनंद किशोर ने निरीक्षण के बाद यह निर्देश जारी किया है. रेलवे के दानापुर मंडल के वरीय पदाधिकारियों, अभियंताओं तथा बुडको के पदाधिकारियों के साथ हाल में बैठक हुई थी, जिससे रेलवे के पदाधिकारियों द्वारा आयुक्त को कहा गया कि प्रस्तावित पाथ वे के लिए पूर्व के एलाइनमेन्ट में दिक्कत है. उसी सुझाव के बाद नए रास्ते को चिह्नित किया गया. पूर्व के डिजाईन को रद्द करते हुए आर्किटेक्ट को पाथवे का नया डिजाईन बनाने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में सीनियर सिटिजेन की सुविधा का ध्यान रखा जाय तथा निर्देश दिया कि मल्टी लेवल पार्किंग के जाने वाले रास्ते मेें स्टेशन की ओर रैम्प, सीढ़ी एवं एस्केलेटर भी अवश्य बनाया जाय. पार्किंग के ऊपर बनेगा ओपेन रेस्टोरेंट, निकलेगी निविदामल्टी लेवल पार्किंग के छत पर बनने वाले ओपेन एयर रेस्टोरेंट के लिए 28 अक्टूबर तक निविदा तैयार कर लिया जाय ताकि शीघ्र टेंडर निकाला जा सके. छत पर इस ओपेन एयर रेस्टूरेंट के पार्क वाले साईड को शीट से ढक दिया जाय, ताकि बुद्धा स्मृति पार्क से इसके अन्दर का दृश्य दिखाई नहीं पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें