पटना: राजधानी में राइट्स द्वारा तैयार की जानेवाले मेट्रो की डीपीआर में 55 रेलवे स्टेशन होंगे. एक किमी पर एक स्टेशन बनाने की योजना है. मेट्रो रेल की कुल लंबाई 60 किमी होगी.
इसके पांच कॉरिडोर तैयार किये जानेवाले हैं. सबसे बड़ा मेट्रो रेल मार्ग 16 किलोमीटर का है, जो नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के नाम से जाना जायेगा.
यह पटना जंक्शन से शुरू होकर पटना शहर के गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विवि, राजेंद्रनगर, एनएमसीएच, जीरोमाइल होते हुए आइएसबीटी तक जायेगा. लंबाई में दूसरा बड़ा कॉरिडोर इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर है, जिसकी लंबाइ 15 किमी होगी. यह दानापुर कैंट से शुरू होकर पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर बाइपास चौक तक जायेगा.