विजयमाला महिलाओं के हाथइंट्रो : पहले की तरह दूसरे चरण में भी पुरुषों की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट दिये. इससे स्पष्ट है कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी, यह महिलाओं के फैसले पर निर्भर करेगा. एक-दो फीसदी वोटों के अंतर से तो पूरा रिजल्ट बदल जाता है, यहां तो अंतर पांच फीसदी का है. संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 32 सीटों पर शुक्रवार को 55 प्रतिशत वोट पड़े, जो 2010 के विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत अधिक है़ पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी वोट देने में पुरुषों से महिलाएं आगे रहीं. 52.50 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले 57.50 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गया जिले की तो सभी 10 सीटों पर वोट देने में महिलाएं आगे रहीं. सबसे अधिक कैमूर जिले में 57.86 प्रतिशत मतदान हुआ, तो सबसे कम अरवल में मात्र 53.21 प्रतिशत वोट पड़े. हालांकि, कैमूर जिले में 2010 की तुलना पर इस बार 0.78 प्रतिशत कम मतदान हुआ, जबकि अन्य सभी पांच जिलों में मतदान में दो से सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई. इस चरण के साथ ही 243 सदस्यी बिहार विधानसभा की एक चौथाई सीटों पर मतदान पूरा हो गया.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि सबसे अधिक कैमूर जिले की मोहनिया और गया जिले की वजीरगंज सीट पर 59-59 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम औरंगाबाद जिले की कुटुंबा सीट पर 48.30 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर मिली सभी शिकायतों की जांच की गयी. कहीं से भी कोई शिकायत सही नहीं पायी गयी. स्थानीय मुद्दों को लेकर 13 मतदान केंद्रों पर वोट का बहिष्कार किया गया. इनमें मोहनिया का बूथ नंबर 38, भभुआ का बूथ नंबर 63, गोह के बूथ नंबर 231 व 231 ए, नवीनगर के 36 व 205, गुरुआ के बूथ नंबर तीन व 202, बोधगया के बूथ नंबर एक व 100, अतरी के बूथ नंबर 59, 60 व 269 शामिल हैं. मतदान के दौरान 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल समेत दो आइइडी (विस्फोटक) बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 205 पर एक 104 साल की महिला ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि पहली बार गया के सात बूथों पर महिलाकर्मियों ने मतदान कराने का रिकॉर्ड बनाया.
BREAKING NEWS
विजयमाला महिलाओं के हाथ
विजयमाला महिलाओं के हाथइंट्रो : पहले की तरह दूसरे चरण में भी पुरुषों की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट दिये. इससे स्पष्ट है कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी, यह महिलाओं के फैसले पर निर्भर करेगा. एक-दो फीसदी वोटों के अंतर से तो पूरा रिजल्ट बदल जाता है, यहां तो अंतर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement