19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक देवी के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की उपासना आज मां की भक्ति में डूबा शहर, सड़कों पर फैलेगी रोशनी की छटाप्रतिनिधिपटना सिटी. …जगजननी जय जय मां,भयहारिणी, भवतारिणी, भवभामिनि मां की मंगला आरती घंट, घडि़याल, शंख व मृदंग की थाप पर शक्तिपीठ मंदिर बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरी ने मंगला […]

पटना सिटी की खबरें एक देवी के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की उपासना आज मां की भक्ति में डूबा शहर, सड़कों पर फैलेगी रोशनी की छटाप्रतिनिधिपटना सिटी. …जगजननी जय जय मां,भयहारिणी, भवतारिणी, भवभामिनि मां की मंगला आरती घंट, घडि़याल, शंख व मृदंग की थाप पर शक्तिपीठ मंदिर बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरी ने मंगला आरती की,तो भक्त भगवती की अराधना में लीन हो गये. मौका था शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन देवी के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की उपासना का. शनिवार को देवी के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की उपासना होगी. शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ तड़के से ही दर्शन पूजन के लिए जुटी थी. महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि मंदिर में सप्तमी से नवमी तक जुटने वाली भक्तों की भीड़ के दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था की गयी है. इधर शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अनंत अभिषेक द्विवेदी,अगमकुआं शीतला माता मदिर के पुजारी जयप्रकाश पुजारी, पंकज पुजारी, अमरनाथ बबलू, सुनील पुजारी व सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग में द्वारिकानंद मिश्र की देखरेख में भगवती की अराधना का अनुष्ठान चल रहा है. काली मंदिर खाजेकलां व मंगल तालाब, पीताम्बरा मंदिर गुड़ की मंडी समेत अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ दीप दान व पूजा अर्चना के लिए जुट रही है. बड़ी देवी जी मारूफगंज, महाराजगंज, तारणी प्रसाद लेन स्थित बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भी तैयारी की गयी है. शिक्षकों ने किया जागरूक पटना सिटी. पूजा पंडाल में घुम-घुम कर गुलजारबाग अंचल के मुख्य साधन सेवी व शिक्षक अगलगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया. जिसमें कहा गया कि पूजा पंडालों में बिजली की शॉर्ट सर्किट, हुमाद व हवन सामग्री व दीया से आग लगने की संभावना रहती है. ऐसे में जरूरी है कि पंडाल में नंगा तार नहीं हो. कार्यक्रम में सूर्यकांत गुप्ता, जीतेंद्र कुमार, बबलू कुमार, मनोज कुमार, रानी कुमारी, मंटू कुमार, सिकंदर व मयंक कुमार समेत अन्य थे. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 37,200 (-200) सोना विठूर : 27,100 (-100)22 कैरेट : 26,950 (-100)खरीद : 26,850 (-100)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें