चलते-फिरते चार्जर आपके लिएकॉम्पैक्ट गैजेट और एक्सेसरीज आजकल काफी प्रचलन में हैं और ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं. मोबाइल फोन का इस्तेमाल हम लगभग हर समय करते हैं और इसके डिस्चार्ज होने पर हमारी टेंशन बढ़ जाती है. हमारी इसी टेंशन को दूर करने के लिए ढेरों ऐसे एक्सेसरीज वैज्ञानिकों ने तैयार कर लिये हैं, जिन्हें हम पॉकेट में भी लेकर घूम सकते हैं. डालते हैं इन पर एक नजर:टिल्ट एनर्जी स्लाइडिंग पावर केसकैसे होगा अगर स्लाइडिंग पावर केस आपका फोन भी चार्ज कर दे. हां ऐसा हो सकता है. टिल्ट, एक यूएस बेस्ड कंपनी ने एक ऐसा फोन एक्सेसरीज बनायी है, जो कि आपके फोन को चार्ज कर सकता है. इस फोन में आपको 3400 mAh का रिमोशेवल बैटरी भी मिलेगा जिसमें यूएसबी चार्जिग होगा. यह चार्जर कुछ सेलेक्टेड आइफोंस और गैलेक्सी हैंडसेंट्स के लिए होगा.बोल्ड नॉट (Bold Knot)पेलेसटिनियन यूनिवर्सिटी के दो छात्रों द्वारा डिजाइन किया गया अनोखा फोन चार्जर है जो कि सूत और धागे से बना है. इसका चार्जर एक इंटरनल बैटरी के द्वारा जोड़ कर चाबी के चेन से जोड़ने के बाद तीन घंटे में चार्ज हो सकता है. यह आम चार्जर की तुलना में दोगुना जल्दी चार्ज होता है. इसको यूएसबी कनेक्शन की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और कंप्यूटर में भी उपयोग कर सकते हैं. यह Jos और Android दोनों में मौजूद है.वाका वाका पावरवाका वाका नीदरलैंड की कंपनी है जो कि अपने सोलर चार्जर के लिए काफी लोकप्रिय है. पावर+ एक अपडेटेड वर्जन है जो कि 2013 में लांच हुआ है. इसमें एडवांस सॉफ्टवेयर यूज हुए है और इसका चमकीला पीला रंग काफी अच्छा है. यह पांच घंटे तक आपके फोन को चार्ज कर सकता है. आप इसे टॉर्च के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि 150 घंटे रोशनी दे सकता है. इसको पूरा चार्ज करने में 12-24 घंटे लगते हैं. इसका वजन 200 ग्राम है.4. Ikea Wireless Charging Furnitureकैसा होगा अगर आप अपने टेबल या किसी और फर्नीचर से अपने फोन को चार्ज कर लें. फर्नीचर रिटेलर एक ऐसा ऑफर लाया है जिसमें बहुत सारे ऐसे फर्नीचर हैं जिससे आप फोन चार्ज कर सकते हैं. अब आपको चार्जर हर रूम में लेकर जाने की जरूरत नहीं है. Ikea अभी इंडिया में अपना माल नहीं भेज रहा है लेकिन जल्द ही यह बहुत सारे रिटेल शॉप्स खोलने वाला है. मगर आपके दोस्त विदेश में रहते हैं तो आप यह मंगवा सकते हैं.5. #हैलोकैसे होगा मगर आपके स्किनी टाईट जींस से आपका फोन चार्ज हो जाये, जब आपका फोन आपके पॉकेट में हो. लाइफस्टाइल ब्रांड Joe’s Hello Jean ने ऐसा जींस डिवाइस बनाया है जिससे आप बैटरी निकाल कर चार्ज कर सकते हैं. यह फोन को अपने आप कनेक्ट कर देगा. यह सिर्फ आपको IPhones में ही मिलेगा.6. नीपरदुनिया का सबसे छोटा चार्जर 17x17x17 mm क्यूब जो कि आराम से आपके चाबी रिंग में भी आ जायेगा. इसे खास कर इमरजेंसी के लिए बनाया गया है. जब आप अपने घर से दूर रहे. यह आपके बहुत काम आयेगा. नीपर में दो AA बैटरी लगा है. इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं है. यह चार्जर एक माइक्रो यूएसबी कनेक्टर है जो कि बहुत सारे फोन को चार्ज कर सकता है. यह लंदन का प्रोडक्ट है. अभी तक बहुत पैसे इस प्रोडक्ट ने कमाये हैं और सारे नये ऑर्डर के लिए भी तैयार है.7. Qi Full Wireless Car Chargerयह एक मनोहर ढंग से पेश किया गया कार चार्जर है़ यह खास करके उनके लिए है जो फोन को ज्यादा बात करने के लिए उपयोग करते हैं या जिन्हें ज्यादा बाहर आना-जाना हो. इस चार्जर को आप आसानी से फोन के साथ कनेक्ट कर कहीं भी रख सकते हैं.8. Samsung Wireless Charging Padयह खास कर Galaxy S6 और Qi Compable Devices के लिए बनाया गया है. यह दो रंगों में आता है काला और उजला. बस आसानी से फोन को चार्ज में लगाइये और फोन आसानी से चार्ज हो जायेगा. इसकी खासियत यह है कि फोन पूरा चार्ज होने पर बजने लगेगा. इसमें कोई इंटरनल बैटरी नहीं है. इसलिए इसमें कार्ड की जरूरत होगी काम करने के लिए.9. सोलर पेपरयह एक सोलर पेपर चार्जर है जो कि आइ फोन को आसानी से चार्ज कर देगा, यह साउथ कोरिया के Seoul में बनाया गया है. यह आपके फोन को ढाई घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर देगा. यह सूरज की रोशनी में काम करेगा. इसमें कोई केबल नहीं लगा होता है. इसलिए आपको अपने फोन को सूरज की रोशनी में ही चार्ज करना होगा. इसके दोनों साइड में Iron Pole और साइड मैगनेट लगा है, जिसे आप आसानी से कार में कहीं भी Attach कर सकते हैं. यह अगले फरवरी से मिलना शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
चलते-फिरते चार्जर आपके लिए
चलते-फिरते चार्जर आपके लिएकॉम्पैक्ट गैजेट और एक्सेसरीज आजकल काफी प्रचलन में हैं और ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं. मोबाइल फोन का इस्तेमाल हम लगभग हर समय करते हैं और इसके डिस्चार्ज होने पर हमारी टेंशन बढ़ जाती है. हमारी इसी टेंशन को दूर करने के लिए ढेरों ऐसे एक्सेसरीज वैज्ञानिकों ने तैयार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement