22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को कोई बाहरी नहीं, बिहारी ही चलायेगा : राज बब्बर

पटना : कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि देश के भीतर गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, कोलकाता, कर्नाटक आदि प्रदेशों को बिहारी जा कर संवार सकता है, तो खुद बिहार को कोई बाहरी कैसे संवारेगा. बिहार को बिहारी ही संवारेगा. राज बब्बर गुरुवार की शाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के इंद्रपुरी मुहल्ले में […]

पटना : कांग्रेस के सांसद और फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि देश के भीतर गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, कोलकाता, कर्नाटक आदि प्रदेशों को बिहारी जा कर संवार सकता है, तो खुद बिहार को कोई बाहरी कैसे संवारेगा. बिहार को बिहारी ही संवारेगा. राज बब्बर गुरुवार की शाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के इंद्रपुरी मुहल्ले में महागंठबंधन द्वारा नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि महागंठबंधन में कांग्रेस, राजद और जदयू है, जो बड़ी सोच व लक्ष्य से मिले है और इसलिए ही दीघा से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन को वोट देने की अपील करने के लिए पहुंचे है. नौजवानों को आह्वान करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा ईमानदार लोगों के बीच आया हूं, जिन्होंने बड़ी ईमानदारी से वर्ष 2014 में वोट किया था. इसका डेढ़ वर्ष में क्या हुआ.
इस बीते समय में कोई एक काम किया गया, जिसकों गिनाया जा सके. राजब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिये बिना कहा कि विदेशों की खूब दौरा किया जा रहा है और वहां कार्यक्रम में खूब तालियां भी बजवा रहे है.
मोदी के शासन में बढ़ीं आतंकी घटनाएं : आजाद
मोकामा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो पाकिस्तान को सबक सिखाया जायेगा, लेकिन उनके आते ही आतंकी घटनाएं बढ़ गईं. एक साल में जितनी आतंकी घटनाएं हुईं, उतनी कभी नहीं हुई थीं. श्री आजाद गुरुवार को मोकामा विधानसभा के चकसमया गांव में जदयू प्रत्याशी नीरज कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी, जबकि रोजगार के अवसर घटे. बिहार को विशेष पैकेज की घोषणा पर कहा कि जो हाल जम्मू काश्मीर के पैकेज का हुआ, वही हश्र बिहार के पैकेज का भी होगा.
सांसद राज बब्बर ने कहा कि नरेंद्र मोदी विदेशों में जाकर देश की विकास की बात करते हैं, लेकिन उनको बिहार के गांवों में रहने वाले लोगों की चिंता नहीं है. उन्होंने देश को झूठे सपने दिखाए, लेकिन उनकी एक भी घोषणा हकीकत में नहीं बदली.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि नीरज कुमार ने अपराधियों का विरोध कर बिहार की राजनीति में अपनी पहचान बनायी है और मोकामा की जनता इस बार अपराधियों को विधानसभा भेजने से मुक्ति पा ले. लालू प्रसाद के समधी और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बिहार से उनका खून का रिश्ता है और वे लोगों से महागंठबंधन को जिताने की अपील करने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें