माओवादियों के मंसूबे नाकाम, चार केन बम बरामदसीआरपीएफ व कोबरा के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर चारों केन बमों को किया नष्टबांकेबाजार, डुमरिया, बाराचट्टी व परैया में पुलियाें व स्कूलों में लगाये गये थे केन बम16 अक्तूबर को मतदान के दिन विध्वंसक कार्रवाई करने की थी माओवादियों की योजनाप्रभात खबर टोली, गयागया जिले में आगामी 16 अक्तूबर को होनेवाले मतदान के दिन विध्वंसक कार्रवाई करने की मंशा से भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा लगाये गये चार केन बमों को पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया. सीआरपीएफ डीआइजी राजकुमार के निर्देश पर सीआरपीएफ व कोबरा के बम निरोधक दस्ते ने चारों केन बमों को विस्फोट कर नष्ट किया. इधर, मतदान के एक दिन पहले जिले के नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में चार केन बम बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.जानकारी के अनुसार, भाकपा-माओवादी संगठन की तरफ से रोशनगंज थाने के कोयरीबिगहा व चौगाई गांव के पास शेरघाटी-इमामगंज स्टेट हाइवे में एक पुलिया के नीचे 10 किलो का शक्तिशाली केन बम लगाया था. वहीं, दूसरा केन बम डुमरिया थाने के केवलाकलां गांव के मध्य विद्यालय परिसर में, तीसरा केन बम बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बीबीपेसरा-कुरमावां रोड में एक पुलिया के नीचे, जबकि चौथा केन बम परैया थाना क्षेत्र के बगाही गांव के मध्य विद्यालय परिसर में लगाया था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि चारों केन बमों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.माओवादी चुके हैं वोट बहिष्कार का एलानभाकपा-माओवादी संगठन की स्पेशल एरिया कमेटी ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फरमान जारी किया है. इस बारे में खुफिया एजेंसियों ने पुलिस महकमे को एक माह पहले ही अलर्ट कर दिया था. खुफिया एजेंसियों ने अाशंका जतायी थी कि माओवादी संगठन चुनाव में बारूदी सुरंगों के जरिये सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं. एसएसपी ने बताया कि माओवादियों की हर योजना का विफल करने के लिए जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा व एसटीएफ आदि केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स के अधिकारी व जवान आपसी समन्वय बना कर कार्य कर रहे हैं. बारूदी सुरंगों के हमले से बचने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. काफी संख्या में बम निरोधक दस्ते को बारूदी सुरंग खोजने में लगाया गया है. नक्सलग्रस्त इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा चारपहिया वाहनों के प्रयोग पर रोक लगा दी गयी है. मानपुर के गांधी नगर से तीन बम बरामद, दहशतफोटो – मानपुर 3, 4 – मानपुर के गांधीनगर मुहल्ले से बरामद बम, बमों का मुआयना करते मुफस्सिल थाने के पुलिसकर्मी.प्रतिनिधि, मानपुरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले में एक अर्द्धनिर्मित मकान से गुरुवार को तीन बम बरामद किये गये. मोबाइल फोन पर मिली सूचना पर पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह गांधीनगर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस की सूचना पर पहुंचे सीआरपीफ के बम निरोधक दस्ते ले तीनों बमों को फल्गु नदी में ले जाकर निष्क्रिय कर दिया. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते में शामिल इंस्पेक्टर गणेशराज जायसवाल ने बताया कि तीनों बम ज्यादा शक्तिशाली नहीं थे. इधर, पुलिस का मानना है कि इस तरह के बमों का प्रयाेग अपराधी तत्वों द्वारा समाज व चुनाव में अशांति फैलाने के लिए किया जाता है. इस मौके पर सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल धर्मवीर व यादव राजेश कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
माओवादियों के मंसूबे नाकाम, चार केन बम बरामद
माओवादियों के मंसूबे नाकाम, चार केन बम बरामदसीआरपीएफ व कोबरा के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर चारों केन बमों को किया नष्टबांकेबाजार, डुमरिया, बाराचट्टी व परैया में पुलियाें व स्कूलों में लगाये गये थे केन बम16 अक्तूबर को मतदान के दिन विध्वंसक कार्रवाई करने की थी माओवादियों की योजनाप्रभात खबर टोली, गयागया जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement