22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी सुक्त के पाठ से पूर्ण होगी मनोकामना

देवी सुक्त के पाठ से पूर्ण हाेगी मनोकामना संवाददाता, पटनापूरे वर्ष देवी सुक्त का नियमित पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जातक यदि पूरे वर्ष घी, तिल व सरसो तेल का दीप जलाये, तो देवी मां की कृपा बनी रहेगी. ये कहना है आचार्य अरुण कुमार का. वे गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग के दौरान […]

देवी सुक्त के पाठ से पूर्ण हाेगी मनोकामना संवाददाता, पटनापूरे वर्ष देवी सुक्त का नियमित पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जातक यदि पूरे वर्ष घी, तिल व सरसो तेल का दीप जलाये, तो देवी मां की कृपा बनी रहेगी. ये कहना है आचार्य अरुण कुमार का. वे गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग के दौरान पाठकों के सवालों के जवाब में बोल रहे थे. पूछे गये सवालकैरियर किस दिशा में बनाएं? अविनाश, दरंभगा़मिथुन लग्न अौर मिथुन राशि है. मंगल सूर्य के नक्षत्र में स्वगृहि होकर बैठा है. साथ ही शनि में गुरु की दशा चल रही है, जो पांच मई, 2017 तक चलेगी. इस बीच सरकारी क्षेत्र में नौकरी के योग हैं. फोर्स में रेलवे व सेना से जुड़े क्षेत्रों में नौकरी का प्रयास करें. सफलता मिलेगी. केस-मुकदमे से कब तक निजात मिलेगी? राजीव, सीवानधनु लग्न और कुंभ राशि है. मंगल अस्त है. इससे परेशानी बनी हुई है. समय ठीक नहीं चल रहा है. साथ ही मूंगा के अलावा कोई भी रत्न धारण करना ठीक नहीं है. हनुमान जी की पूजा करें. स्कंधा पाठ का दोहा 28 का पाठ करें. इससे धीरे-धीरे स्वत: केस-मुकदमे से राहत मिलेगी. पति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है. सारिका, पटनापति के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर की पूजा करें. प्रत्येक सोमवार नारियल पानी से भगवान शिव को स्नान कराएं. शाम में तिल, घी व सरसो तेल का दीपक जलाएं. बेटे का स्वास्थ्य ठीक रहेगा या नहीं? सनत, पटनासिंह लग्न है. लग्नेश सूर्य द्वितीय भाव बुध होकर छठे भाव के रोग शत्रु होकर बैठे हैं. इससे शरीर में विटामिन और खून की कमी बनी हुई है. इससे स्वास्थ्य ठीक नहीं रह रहा है. विटामिन बी से संबंधित फलों व सब्जियों का सेवन करें. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. बेटी का भाग्य कैसा रहेगा? कुसुम, पटनाकन्या शांत स्वभाव की है. शनि नौवें ग्रह में संचार कर रहा है. इससे पूरी तरह से पूजा-पाठ में कन्या का झुकाव होगा. पूर्व के अनुमान का भी कन्या पता लगा लेगी. बुध अस्त है. इससे पेट व यूरिनल संबंधी समस्याएं होंगी. पढ़ाई में भी बेहतर करेंगी. बुध का उपचार करें. पन्ना धारण कराएं. नौकरी में प्रोन्नति होगी या नहीं? अरुण , पटना राहु में बुध की दशा चल रही है. बुध उच्च का है, लेकिन सप्तम भाव में संचार कर रहा है. इससे कैरियर में उत्थान होगा. छह दिसंबर, 2016 तक स्थान परिवर्तन करना ठीक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें