22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया की जम कर तारीफ कर रही है सनाह

आलिया की जम कर तारीफ कर रही है सनाह\\"शानदार\\" फिल्म में आलिया भट्ट की ब़डी बहन की भूमिका निभा रहीं नवोदित अभिनेत्री सनाह कपूर का कहना है कि आलिया का बर्ताव उनके प्रति बहुत ही सहयोगात्मक रहा। सना ने कहा, \\"आलिया एक बहुत ही अच्छी ल़डकी है। मुझे नवोदित अभिनेत्री होने के बावजूद सेट पर […]

आलिया की जम कर तारीफ कर रही है सनाह\\"शानदार\\" फिल्म में आलिया भट्ट की ब़डी बहन की भूमिका निभा रहीं नवोदित अभिनेत्री सनाह कपूर का कहना है कि आलिया का बर्ताव उनके प्रति बहुत ही सहयोगात्मक रहा। सना ने कहा, \\"आलिया एक बहुत ही अच्छी ल़डकी है। मुझे नवोदित अभिनेत्री होने के बावजूद सेट पर असहजता महसूस नहीं होने दी गई। वह बहुत ही मददगार हैं और हमारे बीच की केमेस्ट्री में बहुत ही सहजता है। मैं एक ब़डी बहन की तरह उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव थी, ठीक वैसे जैसे मेरे किरदार ईशा को दिखने की जरूरत थी।\\" सनाह बॉलीवुड के \\"हैदर\\" शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं। फिल्म में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, \\"मेरा किरदार अपने आप से जूझता है, क्योंकि वह एक मोटी ल़डकी है और यह चीज उसे दूसरों से थो़डा अलग करती है। अपने मोटापे की वजह से वह यह सोचना शुरू कर देती है कि बढ़े वजन के चलते वह अपनी जिंदगी में कुछ खो रही है।\\" धर्मा प्रोडक्शन्स और फैंट्म्स फिल्म्स द्वारा निर्मित \\"शानदार\\" 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें आलिया और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें