27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लडकियों में आत्मवश्विास भरना चाहती हैं सलमा

लडकियों में आत्मविश्वास भरना चाहती हैं सलमाअभिनेत्री सलमा हायेक का मानना है कि लडकियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है, ताकि वे अपना व्यक्तित्व खुद बना सकें और खुद को भी़ड से अलग कर सकें। \\"फीमेलफस्र्ट डॉट यूके\\" की रपट के मुताबिक, हायेक ने टाइम पत्रिका से कहा, \\"मुझे लगता है […]

लडकियों में आत्मविश्वास भरना चाहती हैं सलमाअभिनेत्री सलमा हायेक का मानना है कि लडकियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है, ताकि वे अपना व्यक्तित्व खुद बना सकें और खुद को भी़ड से अलग कर सकें। \\"फीमेलफस्र्ट डॉट यूके\\" की रपट के मुताबिक, हायेक ने टाइम पत्रिका से कहा, \\"मुझे लगता है कि नई पीढ़ी को सबसे पहले अलग बनने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।\\" उन्होंने कहा, \\"लडकियों को यह बताना जरूरी है कि दूसरी लडकियों की तरह बनने की कोशिश न करें, बल्कि अपनी अलग पहचान के साथ गहरा विचारक बनने की कोशिश करें।\\" फिल्म \\"डेस्पराडो\\" की अभिनेत्री का मानना है कि महिलाएं जल्द ही अपनी बुलंद आवाज से दुनिया को बदलने में सक्षम होंगी। उन्होंने कहा, \\"मुझे लगता है कि महिलाओं की आवाज दुनिया बदल सकती है, लेकिन हम अपनी आवाज नहीं जानते। हमने उसका पता ही नहीं लगाया। हम कई दशकों और पीढियों से व्यस्त हैं। पुरूषों द्वारा बनाए गए सिस्टम में काम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें