Advertisement
लालू के बयान पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, एसएसपी को पत्र
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के संबंध में दिये गये एक बयान के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (नई दिल्ली) ने पटना के एसएसपी विकास वैभव को जांच कर उसकी रिपोर्ट भेजने के लिएपत्र भेजा है. मामला लालू प्रसाद के उस बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने अप्रैल 2015 […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के संबंध में दिये गये एक बयान के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (नई दिल्ली) ने पटना के एसएसपी विकास वैभव को जांच कर उसकी रिपोर्ट भेजने के लिएपत्र भेजा है.
मामला लालू प्रसाद के उस बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने अप्रैल 2015 में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह को यह सलाह दी थी कि वे चुड़ी पहन और सिंदुर लगा कर घर में ही बैठे. बताया जाता है कि छतीस गढ के जासपुर नगर कांसाबेल बाबा गंगा राम हाउस की रहने वाली शिक्षिका सौभ्या गर्ग ने इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत की थी.
उन्होंने आयोग को बताया था कि महिलाएं चुड़ी या सिंदुर ऋंगार व सौर्दय के लिए लगाती है. लेकिन इसकी परिभाषा निर्बलता से जोड़ कर बतायी जा रही है, जो गलत है. उन्होंने आयोग से शिकायत करने के पूर्व स्थानीय थाने में भी मामला दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो पाया था. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement