तीसरे चरण के चुनाव में सपा लगा रही सेंध लगाने की कोशिशसंवाददाता,पटनातीसरे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सेंध लगाने की कोशिश में है़ तीसरे चरण में चुनाव होनेवाले क्षेत्र में कई सीट पर सपा प्रत्याशी एनडीए व महागंठबंधन के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे सकते है़ं इसमें पूर्व मंत्री सहित कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो वोटर को प्रभावित कर सकता है़ तीसरे चरण के चुनाव में शाहाबाद के कुछ क्षेत्रों में बहुजन समाज पार्टी तो कुछ क्षेत्र में समाजवादी पार्टी तो कुछ क्षेत्रों में वामदलों की स्थिति मजबूत है़ जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट देने से पार्टी को लाभ मिलने की संभावना है़ भोजपुर जिला में सात विधान सभा क्षेत्र है़ संदेश से शुरू हो कर तरारी के बीच पांच विधान सभा क्षेत्र में जातीय समीकरण का जोर काफी है़ ऐसे में कई सीटों पर राजनीतिक दलों द्वारा स्वजातीय प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है़ प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा टिकट नहीं मिलने से विरोध भी काफी हो रहा है़ ऐसे में दूसरे दलों से टिकट प्राप्त कर प्रमुख राजनीतिक दलों को मुकाबला देने के लिए तैयार है़ सपा ने ऐसे लोगों को टिकट देकर मुकाबला कड़ा कर दिया है़ हालांकि बसपा ने भी ऐसे प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार कर मुकाबला और बढ़ा दिया है़ भोजपुर जिले की बात की जाये तो संदेश में चुनाव में राजपूत, यादव, भूमिहार वोटर निर्णायक माने जाते है़ं सपा ने रंजीत यादव तो माले ने राजू यादव को चुनाव मैदान में उतारा है़ बसपा ने संतोष यादव को उतार कर मुकाबला रोचक बना दिया है़ सबसे आश्चर्य इस बात को लेकर है कि सपा के साथ मिल कर चुनाव लड़नेवाले जन अधिकार पार्टी ने वीणा देवी को टिकट देकर मुकाबला गंभीर बना दिया है़ कहा जा रहा है कि चंद्रवंशी समाज के मत में बिखराव होने से मुख्य राजनीतिक दल पर प्रभाव पड़ सकता है़ बड़हारा विधान सभा क्षेत्र में राजद से टिकट नहीं मिलने से नाराज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सपा का दामन थाम कर मुकाबले के लिए तैयार है़ वे राजद सरकार में मंत्री रह चुके है़ं उनका भी क्षेत्र में प्रभाव है जो दूसरे दलों को प्रभावित कर सकते है़ं बसपा ने अजय यादव को उतारकर मुकाबला को जातीय समीकरण के आधार पर बना दिया गया है़ आरा में मुकाबला आमने-सामने का माना जा रहा है़ कांग्रेस के पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सिद्वनाथ राय ने कांग्रेस में टिकट बंटवारे में गड़बडी को लेकर पार्टी से इस्तीफा देकर सपा की राह पकड़ी़ सपा ने उन्हें प्रत्याशी बना दिया़ तरारी विधान सभा क्षेत्र भूमिहार बाहुल्य इलाका है़ कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, लोजपा ने जदयू के विधायक रहे सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय व सपा ने रणवीर सेना के प्रमुख रहे स्व़ ब्रह्मेश्वर मुखिया के पुत्र इंदूभूषण सिंह चुनाव मैदान में है़ं बसपा ने कामेश्वर सिंह को उतारा है़ जगदीशपुर में विधायक रहे भाई दिनेश का टिकट कटने से मुकाबला कड़ा हो गया है़ सपा ने उदय शंकर सिंह को उतार कर मुकाबला रोचक बना दिया है़ बसपा ने प्रमोद कुमार यादव, माले ने चंद्रदीप सिंह को राजपूत मतों को अपने पक्ष में करने का इंतजाम किया है़ शाहपुर में सपा ने सुभाषचंद्र यादव को उतार कर चुनाव में मतों को प्रभावित करा सकते है़ं शाहाबाद क्षेत्र में बक्सर जिले में चार विधानसभा है़ ब्रह्मपुर में मुकाबला रोचक होने की संभावना है़ दिलमणी देवी का टिकट कटने से वे नाराज होकर जदयू में शामिल हो गयी है़ वहां से राजद से चार बार विधायक रहे अजीत चौधरी इस बार बागी प्रत्याशी के रूप में मैदान में है़ं बसपा ने उन्हें टिकट दिया है़ जबकि सपा ने सुनील चतुर्वेदी को चुनाव मैदान में उतारा है़ ब्राह्मण बहुल्य क्षेत्र बक्सर में कांग्रेस व भाजपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी उतारा है़ वहीं सपा ने सूरज यादव व बसपा ने सरोज राजभर को प्रत्याशी बना कर रोचक बनाने की फिराक में है़ राजद सरकार में मंत्री व सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे ददन पहलवान इस बार महागंठबंधन से चुनाव मैदान में है़ं बसपा ने प्रदीप कुमार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है़ जबकि रालोसपा प्रत्याशी राम बिहारी सिंह चुनाव में टक्कर दे सकते है़ं राजपुर(सुरक्षित) क्षेत्र में राजपूत मत को निर्णायक माना जाता है़ सपा ने छेदीलाल राम, बसपा ने लालजी राम को उतारा है़
BREAKING NEWS
तीसरे चरण के चुनाव में सपा लगा रही सेंध लगाने की कोशिश
तीसरे चरण के चुनाव में सपा लगा रही सेंध लगाने की कोशिशसंवाददाता,पटनातीसरे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सेंध लगाने की कोशिश में है़ तीसरे चरण में चुनाव होनेवाले क्षेत्र में कई सीट पर सपा प्रत्याशी एनडीए व महागंठबंधन के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे सकते है़ं इसमें पूर्व मंत्री सहित कई ऐसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement