27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक ढिठाई कोई भाजपा व उनके नेता से सीखे : विजय चौधरी

राजनीतिक ढिठाई कोई भाजपा व उनके नेता से सीखे : विजय चौधरीदेश को जगाने के लिए बुद्धिजीवी लौटा रहे पुरस्कार संवाददाता, पटना बिहार सरकार के जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी और पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भ्रष्टाचार मामले पर भाजपा पर पलटवार किया है. जदयू कार्यालय […]

राजनीतिक ढिठाई कोई भाजपा व उनके नेता से सीखे : विजय चौधरीदेश को जगाने के लिए बुद्धिजीवी लौटा रहे पुरस्कार संवाददाता, पटना बिहार सरकार के जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी और पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भ्रष्टाचार मामले पर भाजपा पर पलटवार किया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री विजय चौधरी ने भाजपा व उसके नेता को राजनीतिक रूप से ढीठ कहा और राजनीतिक ढिठाई उससे सीखने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दोहरी बात करने में मशहूर हैं. बिहार सरकार के एक मंत्री सह जदयू के प्रत्याशी के रिश्वत लेते वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की. उन्हें मंत्री पद से हटाया तो गया ही, उनकी उम्मीदवारी भी छीन ली गयी. वहीं, भाजपा में अगर कोई पकड़े जाते हैं तो उनका प्रमोशन होता है. मंत्री पद दिया जाता है. इसके साथ-साथ वीएस येदियुरप्पा, व्यापमं मामला, ललित मोदी प्रकरण होता है, लेकिन भाजपा में कोई कुछ नहीं कहते हैं. व्यापमं मामले में लगातार नौकरियां बेची जाती थी. मुख्यमंत्री के संज्ञान में सारी बाते होती रही. जब घोटले की सीबीआइ जांच शुरु हुई और मुख्यमंत्री का नाम आने लगा तो प्रधानमंत्री उनकी प्रशंसा किया. पांच दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जब से सुप्रीम कोर्ट निगरानी कर रही है तब से मौत का सिलसिला रूक गया है. इस पर प्रधानमंत्री को अपना पक्ष रखना चाहिए. प्रधानमंत्री के मौन से लगता है कि वे इसे बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए दोहरी मानसिकतास, दोहरी मापदंड पर भाजपा नेता को कहने का कोई अधिकार नहीं है. विजय चौधरी ने कहा कि केंद्र की नीति, सामाजिक तानाबाना से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी वजह से बुद्धिजीवि मर्माहत हैं. इसलिए तो कल तक दर्जनों साहित्य पुरस्कार लौटाये गये और अब पद्म पुरस्कार लौटाये जा रहे हैं. वे देश के लोगों को जगाने के लिए पुरस्कार लौटा रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद संजय गांधी, प्रवक्ता घनश्याम तिवारी, प्रदेश महासचिव डा. नवीन आर्य मौजूद थे. पीएम से एक डिग्री आगे हैं बिहार के भाजपा नेता : ललन सिंहमंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार के भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक डिग्री आगे हैं. जिस बेशर्मी से बिहार के भाजपा नेता बात रखते हैं कोई और नहीं रख सकता. दो दिन पहले प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर जेपी की दुहाई दे रहे थे. ललित मोदी जो देश का भगोड़ा है, इंटरपोल में जिसके खिलाफ अलर्ट है, उन्हें भगाने वाली व मदद करने वाली केंद्र में मंत्री और राजस्थान में मुख्यमंत्री बनी हुई हैं. इसके बाद भी भाजपा के नेता सवाल पूछते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के यहां 1.90 करोड़ रुपये मिले थे. उन पर कार्रवाई तो कुछ नहीं हुई, लेकि इसके बाद उन्हें केंद्र में मंत्री बना दिया गया. पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे के पास से करीब चार लाख रुपये बरामद हुए थे. उन्होंने इस पर कोई दावा नहीं किया और यह राशि आयकर विभाग को चली गयी. क्या यह राशि किसी मंदिर या फिर पूजा की थी? पालीगंज की विधायक की गाड़ी से लाखों रुपये मिले थे उन्होंने ने भी राशि के लिए कोई दावा नहीं किया. भाजपा नेता एक तो जवाब नहीं दे रहे हैं और बेशर्म की तरह सवाल पूछ रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी कहते हैं कि चुनाव के लिए बड़े घराने पैसा दे रहे हैं. जदयू उनसे जानना चाहती है कि अगर बड़े घराने पैसे दे रहे हैं तो आप उन्हें क्या दीजिएगा? प्रधानमंत्री बिहार में एक दिन में चार-चार सभाएं कर रहे हैं, जैसे लगता है कि कोई दूसरा काम ही नहीं है. बिहार घूम लें, उनका हाल दिल्ली वाला ही होने जा रहा है. प्रधानमंत्री को अपने डेढ़ साल में कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए कि पूंजपतियों को कितना लाभ मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें