22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए लगाये गये हें 993 कंपनी सुरक्षा बल

32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए लगाये गये हें 993 कंपनी सुरक्षा बलसंवाददाता, पटनादूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए भरीभरकम सुरक्षा इंतजाम किया गया है़ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिाकरी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इस चरण में 993 कंपनी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है़ इसमें गैर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान […]

32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए लगाये गये हें 993 कंपनी सुरक्षा बलसंवाददाता, पटनादूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए भरीभरकम सुरक्षा इंतजाम किया गया है़ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिाकरी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इस चरण में 993 कंपनी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है़ इसमें गैर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल है़ उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरखा बलों के जवान को ही तैनात किया गया है़ विपिरत परिस्थिति से निबटने के लिए पांच हेलिकॉप्टर औए एक एयर एंबुलेंस तैनात रहेगा. 18276 वाहन और 719 मोटरसाइिकल के उपयोग इस चरण में किया जायेगा. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस चरण में मतदान की मोनिटरिंग के लिए 353 एंड्राइड मोबाइल, 503 वीडियो कैमरा और 465 मतदान केंद्रों से मतदान का लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा. लक्ष्मणन ने कहा कि सभी 32 विस क्षेत्रों में 213 मोडल मतदान केंद्र हैं. जहां वोटरों को मतदान केंद्र पर सभी प्राकर की सुविधा उपलब्ध होगा. इस चरण में कैमूर में 91, रोहतास में 621, अरवल में 125, जहानाबाद में 293, औरंगाबाद में 777, और गया में 52 मतदान केंद्र को क्रिटिकल बूथ घोषित किया गया है. चुनाव पर नजर बनाये रखने के लिए 1854 माइक्रो आब्जर्बर और 44216 मतदानकर्मी की तैनाती की गयी है. दूसरे चरण में वाहन जांच में वसूले गये 63.61 लाख रुपयेउन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सिर्फ वाहज जांच में जुर्माना के रूप में 63 लाख 61 हजार रुपये की वसूली हुई है़ 25 हजार लोगों से व्यवधन नहीं पैदा करने का शपथ पत्र भरवाया गया. 906 हथियार के लाइसेंस रद्द किया गया. 133 हथ्ियार और 122 बम बरामद किया गया. बुधवार को वाहल जांच में लगभग दस लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया गया. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 26 सौ लीटर शराब जब्त किया गया. वहीं सघन छापेमारी में 6530 लीटर याराब, 25 किलो ब्लनैक सल्फर, अररिया से 4.20 लाख, गोापलगंज से 2.68 और वैशाली से 2.90 लाख रुपये जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के विभिन्न मामलों में 14 मामले दर्ज किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें