21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरिया मठ में मां दुर्गा पूजा की धूम

गौरिया मठ में मां दुर्गा पूजा की धूमसंवाददाता, पटनागौरिया मठ के कौशल्या अपार्टमेंट मां दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. हर साल की तरह इस बार भी वहां के लोगों ने विशेष तौर पर मां की दुर्गा पूजा की तैयारी की है. जानकारी देते हुए कौशल्या अपार्टमेंट के डा. धर्मेंद्र कुमार ने […]

गौरिया मठ में मां दुर्गा पूजा की धूमसंवाददाता, पटनागौरिया मठ के कौशल्या अपार्टमेंट मां दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. हर साल की तरह इस बार भी वहां के लोगों ने विशेष तौर पर मां की दुर्गा पूजा की तैयारी की है. जानकारी देते हुए कौशल्या अपार्टमेंट के डा. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार कोलकाता से आये मुर्तिकार अशोक पाल मीठा ने प्रतिमा बनाया. वहीं मुंबई के प्रसिद्ध डेकोरेर्टस टीम ने करीब तीन हजार छातों का इस्तेमाल कर पंडाल बनाया है. धम्म क्रांति दिवस पर याद किये गये अंबेडकरदी बौद्धिस्ट सोसायटी आंफ इंडिया व समता सैनिक दल के की ओर से धम्म दीक्षा की 59वीं वर्ष गाेठ अंबेडकर भवन में मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग, डा.आरडी रंजन ने कहा कि समाज में व्याप्त छुआ-छूत, ऊच-नीच की भावना एवं सूद्र कही जाने वाली जातियों के उत्पीड़न, शोषण से व्यथित होकर शांति, करूणा एवं मैत्री पर आधारित सामाजिक क्रांति की शुरूआत की थी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीपी दोहरे कहा कि बाबा साहब के इस धम्म क्रांति का देन है कि लोग में जात-पात खत्म होने लगा है. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें