दो से तीन गुना महंगा हुआ फूलनवरात्र पर महंगाई की मारसंवाददाता, पटना नवरात्र पर महंगाई की मार है. हर सामान सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुने महंगे हो गये हैं. यहां तक कि माता को चढ़ाया जानेवाला फूल भी काफी महंगा हो गया है. उड़हुल का माला पांच से बढ़ कर 20 रुपया, गेंदा फूल का माला पांच से 15 रुपया, कमल का फूल पांच से 10-15 रुपया प्रति पीस हो गया है. इसी तरह अपराजिता पांच से 20 रुपया व रजनीगंधा 75 से 150 रुपया हो गया है. 108 फूलों का उड़हुल माला 50 से बढ़ कर 100 रुपया हो गया है. दो लाख का हो रहा कारोबार सामान्य दिनों में पटना में एक दिन में फूलों का कारोबार 50,000 से 75,000 रुपये तक का होता है. यह अभी बढ़ कर लगभग दो लाख रुपये का हो गया है. विक्रेताअों की मानें, तो षष्ठी, सप्तमी व अष्टमी को यह बढ़ कर लगभग छह लाख रुपये का हो जायेगा. पटना जंकशन स्थित फूल विक्रेता गोपाल भगत ने कहा कि सभी फूल कोलकाता से मंगाया जा रहा हैं.
दो से तीन गुना महंगा हुआ फूल
दो से तीन गुना महंगा हुआ फूलनवरात्र पर महंगाई की मारसंवाददाता, पटना नवरात्र पर महंगाई की मार है. हर सामान सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुने महंगे हो गये हैं. यहां तक कि माता को चढ़ाया जानेवाला फूल भी काफी महंगा हो गया है. उड़हुल का माला पांच से बढ़ कर 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement