हत्या बनी पहेली…पुलिस के छूटे पसीनेमौके से नहीं मिला कोई सुरागबीएनआर मोड़ के समीप नगीना मार्केट के प्रथम तल्ले पर हुई अज्ञात युवक की हत्या की पहेली सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं. तीन लड़के जो कमरे में रह रहे थे उनमें से किसी एक की हत्या हुई या फिर उन तीनों ने मिल कर किसी चौथे को मौत के घाट उतार डाला या फिर किसी और ने कमरे का इस्तेमाल इस खूनी वारदात को अंजाम देने के लिए किया. इतना ही नहीं मकान मालिक के पास उन तीनों में से किसी का मोबाइल नंबर भी नहीं है, जिसके सहारे पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने में कामयाब हो पाये. ऐसा लगता है कि पूरी प्लानिंग के तहत खूनी खेल को अंजाम देने के लिए हत्यारों ने कमरा किराये पर लिया था. ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब खोजना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं क्योंकि कमरे से लाश के अलावा कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे हत्यारों का पता लगाया जा सके. मौके से खून से सनी चाकू, बीयर, शराब व पानी की बोतलों के अलावा एक फेनाइल की बोतल मिली है जिसे फोरेंसिक वालों ने जांच के बाद पुलिस को सौंप दिया है. ऐसा लगता है कि वारदात वाले दिन जम कर शराब की पार्टी चली थी. शराब पिला कर भी हत्या की बात सामने आ रही है. कुछ लोगों की मानें तो कमरे में ब्लू फिल्म भी देखी जाती थी. हालांकि, कमरे लेने वाले शातिर थे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि वो लोग हमेशा अपना कमरा बंद रखते थे और आसपास के लोगों से घुलेमिले नहीं थे. कोचिंग की वजह से प्रथम तल्ले पर दिन भर हलचल रहती थी. छात्रें का आना–जाना लगा रहता था, लेकिन शाम के 6 बजे के बाद वहां सन्नाटा पसर जाता था. इसके बाद वहां क्या हुआ किसी को पता नहीं. अज्ञात शव की पहचान को पहुंचे कई लोगटीवी पर अज्ञात शव की खबर देखकर वैसे लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे थे जिनके घर से हाल–फिलहाल में कोई–न–कोई लापता हुआ था. ऐसा ही एक परिवार फुलवारीशरीफ से घटनास्थल पर पहुंचा था. उनका कहना था कि उनके परिवार का 25 वर्षीय सैराजउद्दीन पिछले दस दिनों से लापता है. वह पत्थर की मस्जिद इलाके में स्थित एक सैलून में काम करता है. इस संबंध में उनलोगों ने फुलवारीशरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है. इस तरह से दो–तीन अन्य लोग भी मौके पर पहुंच शव के बारे में जानकारी जुटा रहे थे.
BREAKING NEWS
हत्या बनी पहेली…पुलिस के छूटे पसीने
हत्या बनी पहेली…पुलिस के छूटे पसीनेमौके से नहीं मिला कोई सुरागबीएनआर मोड़ के समीप नगीना मार्केट के प्रथम तल्ले पर हुई अज्ञात युवक की हत्या की पहेली सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं. तीन लड़के जो कमरे में रह रहे थे उनमें से किसी एक की हत्या हुई या फिर उन तीनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement