पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर दोहरे चरित्र के व्यक्ति होने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि सुशील मोदी दूसरे की गलती पर नाच-नाच कर तमाशा करते हैं और अगर उनके भाजपा के नेता अगर कत्ल भी करें तो मौन धारण कर लेते हैं. जब मंत्री अवधेश कुशवाहा ने गलती की है तो उनसे पार्टी व मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा ले लिया गया. साथ ही उनकी उम्मीदवारी भी रद्द कर दी गयी है.
जदयू में गलती करने वालों के लिए कोई जगह नही है. ये जेडीयू की परंपरा रही है. जब भी किसी के खिलाफ कोई सबूत मिले उनपर कार्रवाई की गयी. उदाहरण के तौर पर जीतनराम मांझी से 2005 के मंत्रिपरिषद् के शपथ के तुरंत बाद इस्तीफ़ा ले लिया गया था और जब वो अपराध मुक्त हुए थे तो उन्हें मंत्री भी बनाया गया था, लेकिन भाजपा में ऐसा नही है. वहां नेताओं की गलती करने पर उन्हें बचाने की जुगत लगायी जाती है.
उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के आवास से एक करोड़ से ज्यादा रुपए पकड़े गये थे, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
गिरिराज सिंह इस मामले में कई दिनों तक फ़रार भी रहे थे, लेकिन भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. गिरिराज सिंह के मामले पर तो सुशील मोदी ने मौन धारण कर लिया था, और तो और गिरिराज सिंह को केंद्र में मंत्री बना कर उन्हे सम्मानित भी किया गया. वाह रे भाजपा का न्याय. अपने लिए तो अपराध करने पर मंत्री बनाते है और यदि दूसरे गलती करे तो सीबीआई की जांच की मांग. सुशील मोदी जब अपने दोहरी चरित्र से बाहर निकलेगे तो उन्हे अच्छे बूरे का ज्ञान होगा.
संजय सिंह ने कहा कि जब सुशील मोदी किसी पर आरोप लगाते हैं तो ये क्यों भूल जाते हैं कि उनकी पार्टी में तो इससे बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी हैं, जिनको इनकी केंद्र की सरकार संरक्षण दे रही है. ललित मोदी की बात करे तो केंद्र सरकार की सबसे रौबदार मंत्री सुषमा स्वराज के साथ उनके रिश्ते उजागर हुए हैं. सुषमा स्वराज केंद्र में मंत्री रहते हुए भी ललित मोदी की मदद करती रही हैं, जबकि ललित यूपीए सरकार से भगोड़ा है.
प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक गलती पर माफ कर देना चाहिए. वहीं, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी ललित मोदी के रिश्ते हैं. अब सुशील मोदी बताए कि इन सबके बावजूद भाजपा कैसे पाक साफ हो सकती है? एक भगोड़ा की जब मदद की जाती है उसे गिरफ्तार करवाने के बजाए उसे सुविधा मुहैया कराई जाती है तो ये भी सच है कि आईपीएल घोटाले में भाजाप के कई बड़े चेहरे भी हो सकते हैं.
सही जांच हो, जांच के जो भी परिणाम आयेंगे, उसके आधार पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद
मुख्यमंत्री ने मंत्री पद से उनका इस्तीफा लिया, उससे भ्रष्टाचार के प्रति जदयू सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति साबित होती है.
िनहोरा यादव, प्रवक्ता, जदयू