पटना : कदमकुआं थाने के कांग्रेस मैदान में कुम्हरार के निर्दलीय प्रत्याशी ब्रजेश मिश्रा की सभा के दौरान वहां के युवकों ने हंगामा कर दिया और प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ डंडे से मारपीट की. इसके बाद पथराव कर दिया. इसमें तीन-चार समर्थकों को चोट आयी है. हालात यह हो गया कि सभी को वहां से किसी तरह से भागना पड़ा. वे गांधी मैदान थाना पहुंचे, जहां ब्रजेश मिश्रा ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करायी.
बताया जाता है कि कांग्रेस मैदान में वहां के कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इसी बीच पूर्व से ही उस मैदान में प्रत्याशी ब्रजेश मिश्रा की सभा होनी थी. जैसे ही सभा शुरू हुई, वैसे ही युवक विरोध करने लगे और फिर मारपीट पर उतारू हो गये. इसके बाद पथराव कर दिया. इसके कारण सभी को वहां से जान बचा कर भागना पड़ा और भगदड़ की स्थिति हो गयी. इस संबंध में ब्रजेश मिश्रा ने एसएसपी विकास वैभव को सूचित किया. एसएसपी ने ब्रजेश मिश्रा की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड भी प्रदान कर दिया है.
इस संबंध में कदमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है और उन लोगों ने फिलहाल गांधी मैदान थाने में शिकायत की है. वह आवेदन उनके पास आ जायेगा. इधर गांधी मैदान थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत को कदमकुआं थाना भेज दिया गया है.