23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरायेदार व मकान मालिक में भिड़ंत, जम कर हुई फायरिंग

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ के लाल मियां की दरगाह मुहल्ले में मकान मालिक और किरायेदार का विवाद एक बार फिर गहरा गया . रविवार को मकान मालिक और किरायेदार के बीच जम कर मारपीट व पथराव हुआ. इस बीच गोलियों की तड़तडाहट से संगी मसजिद और लाल मियां की दरगाह का इलाका थर्रा गया़. दोनों ओर से […]

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ के लाल मियां की दरगाह मुहल्ले में मकान मालिक और किरायेदार का विवाद एक बार फिर गहरा गया . रविवार को मकान मालिक और किरायेदार के बीच जम कर मारपीट व पथराव हुआ. इस बीच गोलियों की तड़तडाहट से संगी मसजिद और लाल मियां की दरगाह का इलाका थर्रा गया़.

दोनों ओर से हुआ पथराव
मुहल्ले में दोनों गुटों के लोग आमने -सामने हो गये और दोनों तरफ से जम कर पथराव होने लगा . पथराव और गोलीबारी से मुहल्ले के लोग भी आक्रोशित हो गये . सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ के थानेदार दीवान एकराम दल -बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराने का भरसक प्रयास किया. महिला पुलिस की एक बटालियन को भी बुला लिया गया . घटना में मकान मालिक के नाती मो अरमान का सिर फट गया और कई लोग जख्मी हो गये. पुलिस को देखते ही मुहल्लेवाले भी उलझ गये और पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाने लगे ़ मुहल्लेवालों का कहना है कि मकान मालिक मो शौकत के घर पिछले पांच-छह वर्षों से एएसआइ मो शाहिद किराये पर रहते हैं. मो शाहिद गया में पदस्स्थापित हैं.

मकान मालिक से विवाद के बाद मकान खाली कराने को लेकर कई बार मारपीट और गोलीबारी हो चुकी है. पुलिस पर विभागीय मो शाहिद के फेवर में काम करने का आरोप लगाते हुए मकान मालिक मो शौकत और उनके पुत्र मो अली ने कहा कि बार- बार खूनी विवाद के बावजूद मकान खाली नहीं कराया जा रहा है . रविवार को मो शौकत के नाती का हकिका फंक्शन चल रहा था . मेहमानों के साथ ही मुहल्लेवालों को भोजन कराया जा रहा था. इसी बीच दोपहर बाद किसी बात पर मकान मालिक और किरायेदार आमने -सामने हो गये . मकान मालिक शौकत और मुहल्लेवालों का कहना है कि किरायेदार एएसआइ मो शाहिद के दो बेटे पथराव व गोलीबारी करने लगे.

इसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे पर पथराव व फायरिंग करने लगे. पथराव व गोलीबारी से मुहल्ले में अफरा -तफरी मच गयी. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि कई छोटे- छोटे बच्चे गोली लगने से बाल बाल बच गये . रविवार की घटना के बाद पहुंचे थानेदार दीवान एकराम की लोग एक नहीं सुनने को तैयार थे . मकान मालिक के साथ ही मुहल्ले के लोगों ने साफ-साफ कहा कि किरायेदार को कई बार मकान खाली करने का समय दिया गया , लेकिन बार- बार मारपीट का मामले को उलझा दिया जाता है . कुछ महीनों पहले भी इसी घटना में दोनों पक्षों के लोग भिड़ गये थे.

पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ़ थानेदार दीवान एकराम ने बताया कि मकान खाली करने को लेकर किरायेदार से पुराना विवाद चला आ रहा है . पुलिस लोगों को शांत करने में जुटी है . मुहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें