– रिमांड पर लेगी पुलिस
– गंगा में फेंक दिया था शव
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र से बीपीएससी की तैयारी करनेवाले छात्र नागेंद्र का अपहरण करने व मौत के घाट उतारनेवाले कांट्रेक्ट किलर अजय यादव (मंदिरी निवासी) ने पुलिस के दबिश के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
उसने पाटलिपुत्र थाने के एक मामले में सरेंडर किया है. पुलिस अजय यादव को नागेंद्र की हत्या के मामले में रिमांड पर लेगी. हालांकि, इस घटना को अंजाम देनेवाला अजय का साथी ललन तिवारी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है.
अजय व ललन तिवारी ने मारी थी गोली : मंदिरी निवासी अजय यादव व ललन तिवारी ने नागेंद्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके लिए नागेंद्र प्रसाद के दोस्त अशोक ने उसे दो लाख की सुपारी दी थी. नागेंद्र को अशोक ही बहला–फुसला कर उसकी बाइक से मंदिरी लाया था और उसकी हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया था. अशोक ने पकड़े जाने के बाद बताया था कि उसने अजय व ललन तिवारी को नागेंद्र की हत्या के लिए सुपारी दी थी.