पटना: हार्डिग पार्क में विश्वस्तरीय वीर कुंवर सिंह शहीद पार्क बनाये जाने का सपना डेवलपर्स की रुचि न लेने के कारण पूरा नहीं हो पायेगा. इसके लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया, एक -दो बार नामचीन डेवलपर्स के साथ बैठक भी हुई, लेकिन किसी ने इसमें रुचि नहीं दिखायी. अब पार्क के चारों ओर बाउंड्री करा कर सिर्फ उसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
बाउंड्री का काम लगभग पूरा हो चुका है. अंदर मिट्टी भरी जा रही है. नगर-आवास विकास विभाग ने पार्क बनाने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रर प्राइवेट लिमिटेड (बुडको) को दी. बुडको ने पार्क का लुक कैसा होगा, इसे लेकर नामचीन एजेंसी से डिजाइन बनवाया. इसी दौरान पार्क को लेकर हाइकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गयी. याचिका की सुनवाई के दौरान विभाग ने कई बार हलफनामा दिया. लेकिन, पार्क बनाने के लिए जैसा डिजाइन बनाया गया, वैसा पार्क नहीं बनाया जा रहा है.
प्रशासन ने भी खड़े किये हाथ : जब किसी एजेंसी ने पार्क बनाने की इच्छा जाहिर नहीं की, तो राज्य सरकार ने अपने स्तर से दो सौ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी. फंडिंग की व्यवस्था पर विभागीय स्तर पर विचार-विमर्श किया गया. अंतत: निर्णय लिया गया कि डिजाइन के अनुसार पार्क नहीं बनाया जायेगा, बल्कि पार्क की बाउंड्री करा कर अंदर नया लुक दिया जायेगा.