पटना सिटी : परीक्षार्थी कोई और परीक्षा दे रहा कोई. ऐसे ही दो मुन्ना भाइयों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गये दोनों फर्जी परीक्षार्थी कर्मचारी चयन आयोग, इलाहाबाद की उच्चतर माध्यमिक स्तर की संयुक्त परीक्षा में शामिल थे. दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक ने दोनों को पकड़ थाने को सौंप दिया.
इस संबंध में चारों परीक्षार्थी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के डॉ जाकिर हुसैन उच्च विद्यालय का है. पकड़े गये परीक्षार्थियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. केंद्राधीक्षक मो नकी इमाम वारसी व दंडाधिकारी रामदहीन प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट,लोहार लेन निवासी पारस मेहता के पुत्र रोहित कुमार की जगह पुनपुन थाना के तेलिया बेला निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र संजीव कुमार रूम नंबर 16 में परीक्षा दे रहा था.
इसी प्रकार शरीरचक , नालंदा निवासी राधे श्याम प्रसाद के पुत्र सुभाष कुमार की जगह रूम नंबर 21 में नालंदा जिला के सिलाव थाना के दरियापुर निवासी रामदेव प्रसाद का पुत्र वीरेंद्र कुमार परीक्षा दे रहा था.
शक के आधार पर जब जांच की गयी, तो मामले का उजागर हुआ. इसके बाद दोनों परीक्षार्थियों को पुलिस के हवाले कर चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.