Advertisement
पहला चरण : मैदान तैयार, वोटर का इंतजार, 12 अक्तूबर को होगा मतदान
पटना : बिहार विधानसभा के पहले चरण की 10 जिलों की 49 सीटों के लिए प्रचार को शोर थम गया है. इन क्षेत्रों में अब न तो कोई सभा, जुलूस नहीं होगी. सिर्फ एसएमएस के माध्यम से प्रचार किया जायेगा. शनिवार को दिग्गज नेताओं ने आखिरी क्षण शाम पांच बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में […]
पटना : बिहार विधानसभा के पहले चरण की 10 जिलों की 49 सीटों के लिए प्रचार को शोर थम गया है. इन क्षेत्रों में अब न तो कोई सभा, जुलूस नहीं होगी. सिर्फ एसएमएस के माध्यम से प्रचार किया जायेगा. शनिवार को दिग्गज नेताओं ने आखिरी क्षण शाम पांच बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत दर्जन भर केंद्रीय मंत्रियों ने एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं, महागंठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दर्जन भर सभाओं को संबोधित कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को इन क्षेत्रों में सुबह के सात बजे से वोट डाले जायेंगे.
चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की जायेगी. मतदान कर्मियों को एक दिन पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. पहले चरण में 12 अक्तूबर को 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. मतदान के लिए संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गयी है.
ड्रोन से भी हवाई गश्ती
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टरों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की गयी है. सुरक्षा के लिए ड्रोन से भी हवाई गश्ती की जायेगी.
मतदान के समय तक कोई भी नेता जो संबंधित विधानसभा का मतदाता नहीं है, उसके उस क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
49 सीटों पर होगी वाेिटंग
समस्तीपुर िजला : कल्याणपुर(सु), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा(सु) व हसनपृुर
बेगूसराय िजला : चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल व बेगूसराय, बखरी(सु),
खगड़िया िजला : अलौली(सु), खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता
भागलपुर िजला : बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती(सु), कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज व नाथनगर
बांका िजला: अमरपुर, धेरैया, बांका, कटोरिया(सु), बेलहर,
मुंगेर जिला : तारापुर, मुंगेर व जमालपुर
लखीसराय जिला : सूर्यगढ़ा व लखीसराय
शेखपुरा जिला : शेखपुरा व बरबीघा
नवादा जिला : रजौली(सु), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर व वारिसलीगंज
जमुई िजला : सिकंदरा(सु), जमुई, झाझा व चकाई.
इनकी साख दावं पर
जदयू के मंत्री विजय कुमार चौधरी व दामोदर रावत, भाजपा की रेणु कुशवाहा व रामनारायण मंडल, हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, राजद के आलोक मेहता, कांग्रेस के सदानंद सिंह व माकपा के रामदेव वर्मा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement